×

Kasganj News: अज्ञात वाहन ने बाईक में सामने से मारी टक्कर, दोनों भाईयों की हुई मौत

Kasganj News: स्टेशन के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों लोगों को टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में राजेश और हरिओम की मौत हो गई।

Ajay Chauhan
Published on: 26 Nov 2024 8:45 PM IST
Two bikes in head -on collision, both bikers killed
X

दो बाईकों में आमने -सामने टक्कर, दोनों बाईक सवार की हुई मौत: Photo- Newstrack

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में आज हुए सड़क हादसे में दो बाईक सवार लोगों की गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई। पूरा मामला कोतवाली सहावर क्षेत्र के अंतर्गत कासगंज सहावर मार्ग का है जहां पर बधारी कलां गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा फोनकॉल कर सूचना दी गई।

सूचना मिलने के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां घटना स्थल पर पड़े दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्डम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया। मृतकों की शिनाख्त राजेश पुत्र बाबू सिंह और हरिओम पुत्र यादराम निवासी कंचनपुर थाना सुन्नगड़ी जनपद कासगंज के रूप में हुई है।

घटना के बाद पुलिस ने मृतक युवकों के परिवार वालों को घटना की सूचना दी है। सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन और साथ आये ग्रामवासी घटना स्थल पर युवकों के शव देखकर करुण क्रंदन करने लगे, माहौल काफी गमगीन हो गया, दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार भी थे।

अज्ञात वाहन ने बाईक में मारी टक्कर

मृतकों के परिवार वालों के मुताबिक राजेश का पुत्र आगरा रहता है और राजेश का पुत्र आगरा से अपने घर आ रहा था। जिसे लेने राजेश हरिओम के साथ बाइक से बधारी कला स्टेशन जा रहे थे। तभी स्टेशन के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों लोगों को टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में राजेश और हरिओम की मौत हो गई। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया और पुलिस ने मामले की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वाहन व चालक की तलाश शुरु कर दी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story