×

Kasganj News: दूषित मिठाई खाने से 11 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार, अस्पताल मे चल रहा उपचार

Kasganj News: पटियाली के नायब तहसीलदार मुकेश कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया फूड पायजनिंग का प्रतीत हो रहा है। जांच कराकर सम्बंधित दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।

Ajay Chauhan
Published on: 14 April 2024 11:49 AM IST
Kasganj News
X
अस्पताल में चल रहा उपचार (Newstrack)

Kasganj News: कासगंज जनपद में फ़ूड और सेफ़्टी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही लोगों को भारी पड़ गई। जब भी कोई पर्व आता है तो इस विभाग के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न जगहों पर हल्की फुल्की कार्रवाई कर कुछ मिठाइयों के सैम्पल लेकर जांच को भेज दिये जाते हैं। कार्यवाही की खबर अखबार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चर्चा बन जाती है। इसके बाद सब कुछ सामान्य हो जाता है। ऐसा ही एक मामला आज उजागर हुआ है, जब एक परिवार के मुखिया शमशुल कमर अपनी लड़की की शादी के कार्यक्रम के लिए गंजडुंडवारा स्थिति सहावर अड्डे की मुख्तार की दुकान से छेना और मावे की 5 किलो मिठाई खरीद कर ले गए थे।

मिठाई खाने से 11 लोगों की हालत बिगड गई। जिन्हें उपचार के लिए कस्बा गंजडुण्डवारा के पटियाली रोड स्थित सांई हास्पिटल लाया गया। सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के रारा गांव निवासी शमशुल कमर के यहाँ नूर मोहम्मद के पुत्र सुल्तान से शादी पक्की करने ग्राम कनोई से लोग आए थे। उनकी आवभगत के लिए सुल्तान दोपहर में कस्बे के सहावर रोड स्थित मुख्तयार मिष्ठान भण्डार से मिठाई लेकर आए थे। कार्यक्रम के बाद जैसे ही शाम 7 बजे मिष्ठान परोसा गया। मिष्ठान खाते ही थोड़ी देर में सभी की हालत बिगड गई। इसका सेवन करने वाले 11 लोग उल्टी, सिरदर्द, दस्त की शिकायत से पीडि़त हो गये। जिसमें चार बच्चे, चार पुरुष व 3 महिलाएं शामिल थी। मामले में पीडि़त सुल्तान ने बताया कि शायद मिठाई दूषित थी। उसी के खाने के बाद ही सभी की हालत बिगड़ी थी।

सूचना पर कोतवाली पुलिस क्षेत्राधिकारी वी के राना, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार और लेखपाल बृजबिहारी भी मौके पर पहुंच गये और पीडि़तों का हालचाल जाना। पटियाली के नायब तहसीलदार मुकेश कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया फूड पायजनिंग का प्रतीत हो रहा है। जांच कराकर सम्बंधित दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story