×

Kasganj News: हाई टेंशन लाइन से झुलसे संविदा कर्मी की दो माह बाद हुई मौत

Kasganj News: 7 सितंबर को अकबरनगर पलिया के पोल पर रखे ट्रांसफार्मर में विद्युत सप्लाई टू फेस हो गई थी, जिसको सही करने के लिए लाइनमैन पप्पू ने शट डाउन लेकर बिजेंदर को ट्रांसफार्मर वाले पोल पर चढा दिया।

Ajay Chauhan
Published on: 15 Nov 2024 5:09 PM IST (Updated on: 15 Nov 2024 5:12 PM IST)
Kasganj News ( Pic- News Track)
X

Kasganj News ( Pic- News Track)

Kasganj News: जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव नवादा निवासी विजेंद्र पाल पुत्र मोरपाल उम्र 28 वर्ष बिजली विभाग गंजडुंडवारा में संविदा पर कार्यरत था, बताया जाता है दिनांक 7 सितंबर को अकबरनगर पलिया के पोल पर रखे ट्रांसफार्मर में विद्युत सप्लाई टू फेस हो गई थी, जिसको सही करने के लिए लाइनमैन पप्पू ने शट डाउन लेकर बिजेंदर को ट्रांसफार्मर वाले पोल पर चढा दिया। जैसे ही विजेंद्र ने विद्युत सप्लाई को ठीक करना चाहा वैसे ही उसे 11000 वोल्टेज का करंट लग गया जिससे विजेंद्र बुरी तरह झुलस गया।

विजेंद्र को पहले गंजडुंडवारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद परिजन आगरा के अस्पताल में इलाज कराया फिर भी विजेंद्र सही नहीं हुआ तो दिल्ली रेफर कर दिया गया। घर में अधिक पूंजी ना होने के कारण परिजन दिल्ली से गंजडुंडवारा अपने गांव नवादा ले आए, जहां बिजेंद्र ने घर पर दम तोड़ दिया। जिससे ग्रामीण और परिजनों में आक्रोश हो गया दर्जनों की संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टरों द्वारा कोतवाली गंजडुंडवारा परिसर में मृतक के शव को लेकर पहुंचे।

थाने में अधिक भीड देख पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है और लाइनमैन पप्पू के विरुद्ध थाने में तहरीर दे दी है। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों द्वारा बिजली विभाग से मृतक के परिवार को मुआवजा की भी मांग रखी है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story