×

Kasganj News: दलित किशोरी की हत्या का मामला, भीम आर्मी जय भीम अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप

Kasganj News: आज कासगंज जिले में भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल ने थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नगला हंसी में नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

Ajay Chauhan
Published on: 5 March 2025 8:18 PM IST
Kasganj News
X

Dalit girl murder Case Jai Bhim President meet victim family (Photo: Social Media)

Kasganj News: आज कासगंज जिले में भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल ने थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नगला हंसी में नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की, परिजनों से मुलाकात के दौरान भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर आरोपियों को बचाने और घटना में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और आज शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मृतक लड़की की मां ने सीओ पटियाली और सिकंदरपुर वैश्य थाने के इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दलित किशोरी का शव उसके घर में मिला था

कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वेश्य के गांव नगला हंसी में एक दलित 12 वर्षीय किशोरी संगम का शव उसके घर में मिला था। उसकी दुसरी 15 वर्षीय बड़ी बहन को आरोपी अगवा करके ले गए थे। वहीं पीड़ित परिवार ने अपनी एक बेटी की हत्या और दूसरी बेटी का अपहरण करने का 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने अगवा किशोरी को बरामद कर घटना में शामिल दो आरोपियों को जेल भेज दिया था। भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव नगला हँसी पहुंचे थे। जंहा उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वाशन दिया।

पुलिस पर नाराजगी व्यक्त की है

घटना में कड़ी कार्यवाई ना करने पर पुलिस पर नाराजगी व्यक्त की है पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार हर न्याय दे। जिले में दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोके।जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तरी कर उन्हे जेल भेजे। मृतक किशोरी की मां ने अपने एक बेटी से साथ सीओ पटियाली राजकुमार पांडेय और थाना सिकंदरपुर वैश्य के इंसोेक्टर ब्रजपाल पर मारपीट कर आरोपियों के पक्ष में बयान दिलाने का आरोप लगाया। और घटना की विवेचना दूसरे सर्किल के सीओ से कराने की मांग कर पुलिस को तहरीर दी है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story