×

Kasganj News: देव दीपावली पर माँ चामुंडा के भवन और हरिपदी गंगा घाट पर प्रज्ज्वलित किये गए सवा लाख दीप

Kasganj News: दीप प्रज्वलन के दौरान मंदिर सेवायतों द्वारा बजाए गए शंख व घंटों की गूंज से वातावरण पूरी तरह धर्ममय हो गया।

Ajay Chauhan
Published on: 16 Nov 2024 8:53 AM IST
X

Dev Deepawali 2024  (फोटो: सोशल मीडिया )

Kasganj News: जनपद कासगंज में तीर्थंनगरी सोरोंजी में देव दीपावली के अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व कुटुम्ब प्रबोधन के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरि की पौड़ी किनारे सवा लाख दीप प्रज्वलित किये गए। हरि की पौड़ी के सभी दर्जन भर घाटों पर विहिप, बजरंग दल, ब्राह्मण कल्याण सभा, भाजपा, गंगा समग्र, नमामि गंगे, धर्मयात्रा महासंघ, तुलसी आरती मंडल आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण सहभागिता की गई।

दीप प्रज्वलन के दौरान मंदिर सेवायतों द्वारा बजाए गए शंख व घंटों की गूंज से वातावरण पूरी तरह धर्ममय हो गया। वराह घाट पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायकों ने सारे तीरथ बार बार सोरों तीरथ एक बार, ॐ जय गंगे ॐ जय वराह यही मोक्ष का है द्वारा आदि गीत गाकर वातावरण में भक्ति रस घोल दिया।

भवन को दीप की रोशनी

वहीं प्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपीठ माँ चामुंडा के भवन पर सैकड़ों भक्तों ने दीप प्रज्ज्वलित कर माता के भवन को दीप की रोशनी से जगमगा दिया। जय श्रीराम की छटा बनाकर दीपों से जगमगा दी, पुलिस विभाग की महिला आरक्षी व अन्य विभागों द्वारा भी इस महत्वपूर्ण पर्व पर दीपों को प्रज्ज्वलित कर आनन्द उठाया गया।

इस अवसर शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे, जिला कार्यवाह शिवांशु दुबे, नगर संघ चालक डॉ. एनपी सिंह हल्दिया, बजरंग दल नगर संयोजक गोविंद महेरे, ब्राह्मण कल्याण सभा अध्यक्ष शरद पांडेय, विहिप नगर अध्यक्ष राजेंद्र मौर्य, बीजेपी नगर अध्यक्ष संजय दुबे, आदित्य दुबे, बृजेश उपाध्याय, अखिलेश तिवारी, अमित मिश्रा, अनिल तिवारी, डॉ. भुवनेश माहेश्वरी,सहित बड़ी संख्या मे महिला और पुरूष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story