×

Kasganj News: मां सिद्धिदात्री के पूजन को जनपद के मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब, पुलिस फोर्स रही तैनात

Kasganj News: राम नवमी पर्व पर कासगंज शहर के प्राचीन मां चामुंडा मंदिर पर मां चामुंडा के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

Ajay Chauhan
Published on: 6 April 2025 7:29 PM IST
devotees in temples of district for worship of Maa Siddhidatri Kasganj News in Hindi
X

मां सिद्धिदात्री के पूजन को उमड़ा भक्तों का जन सैलाब (Photo- Social Media)

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के जनपद में स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर, मां पाटलावती मंदिर पटियाली, मां मुरकटिया देवी मंदिर स्योर दरियाव गंज, मां श्री गंगा मंदिर सिढ़पुरा, भगवान वराह मंदिर सोरोंजी में महिला भक्तों ने पूजन किया। इसीके साथ जिले में सैकड़ों की संख्या में आयोजित हुए माता के भंडारे।

रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया

कासगंज जनपद में चैत्र मास के नवदुर्गा पर्व पर रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। राम नवमी पर्व पर कासगंज शहर के प्राचीन मां चामुंडा मंदिर पर मां चामुंडा के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर मां चामुंडा मां पर जल चढ़ाकर हवन कुंड में गोला चढ़ाया और अपनी पूजा अर्चना की। मंदिर पर पहुंचने वाले भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनात किया गया।


पूरे देश में आज नवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैऔर नवमी पर्व पर कासगंज शहर के प्राचीन मां चामुंडा मंदिर पर माता के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची। मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ पहुंचना शुरु हो गई थी। और भक्तों ने मां चामुंडा के मंदिर पर पहुंचकर मां चामुंडा पर जल चढ़ाया और मंदिर के हवन कुंड में गोला कापुर और लोंग चढ़ाकर पूजा अर्चना की।

मां चामुंडा का 200 वर्ष पुराना मंदिर है

मंदिर में पहुंचे भक्तों की सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। मां चामुंडा का मंदिर 200 वर्ष पुराना मंदिर है। और इस मंदिर में पीपल की जड़ में मां चामुंडा का बास है। जो भक्त इस मंदिर में अपनी मनोकामना मांगता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। ऐसी इस मंदिर की मान्यता है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story