×

Kasganj News: काली पट्टी बांधकर ईदगाहो में की ईद उल फितर की नमाज अता

Kasganj News: मस्जिदों एवं ईदगाहों पर वक्फ बोर्ड कानून के विरोध में हाथ में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई। लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

Ajay Chauhan
Published on: 31 March 2025 11:50 AM IST
Kasganj News: काली पट्टी बांधकर ईदगाहो में की ईद उल फितर की नमाज अता
X

काली पट्टी बांधकर ईदगाहो में की ईद उल फितर की नमाज अता   (photo; social media )

Kasganj News: जिले में ईद उलफितर का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस त्योहार के साथ ही रोजे और रमजान माह संपन्न हो गए हैं। सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के जश्न में डूब गए। घरों में दूध की मीठी सेवई मनाई गयी। मस्जिदों एवं ईदगाहों पर वक्फ बोर्ड कानून के विरोध में हाथ में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई। लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इसे मीठी ईद भी कहते हैं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले की 170 ईदगाहों में नमाज अता की गई।

शहर के बिलराम गेट ईदगाह, मुहल्ला हुल्का रोड नई ईदगाह, जामा मस्जिद, सोरों गेट, अहरौली सहित सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों पर ईद नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की भीड़ रही। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता करने के साथ ही एक दूसरे को गले लगाया। माहौल सुबह से ही जश्न में डूबा रहा। हर शख्स एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहा था। मीठी सेवईयों से लोगों का मुंह मीठा कराया गया।

मस्जिदों और ईदगाह पर पुलिस और पीएसी तैनात

कोई भी अराजक तत्व ईद पर अराजकता न कर सके, इसके लिए प्रशासन अलर्ट रहा। वहीं, पुलिस मुस्तैद रही। जिलेभर में मस्जिदों और ईदगाह पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई थी। डीएम मेधा रूपम, एसपी अंकिता शर्मा, एडीएम राकेश पटेल, एवं एएसपी राजेश कुमार भारतीय ने जिले भर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शहर में एसडीएम संजीव सिंह, सीओ आंचल चौहान पुलिस बल के साथ मुस्तैदी बनाए रहे। शहर के अलावा कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद उल फितर परंपरागत तरीके से मनाया गया। लोग घरों में रहे, नमाज अता की और परिवार के साथ खुशियां मनाईं।इस दौरान उन्होंने देश और मुल्क में हाथ उठाकर अमन चैन की दुआ मांगी ।

नमाज के दौरान मुस्लिम नवी मोहम्मद ने बताया कि वक्फ बोर्ड लागू कर सरकार मदरसा, कब्रिस्तान, ईदगाहों की जमीन को लेना चाहती है। इसके विरोध में वह काली पट्टी बांधकर नमाज अदा कर रहे हैं। यह विरोध स्वरूप प्रदर्शन है। हम लोगों को मिलकर अपनी संपत्ति को स्वंय बचाना होगा है। सदर सीओ आंचल सिंह चौहान ने बताया ईदगाहों पर नमाज अता की गई है। सुरक्षा को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पर्व शांति पूर्वक मनाया जा रहा है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story