×

Kasganj News: पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्पोट, सात घायलों में तीन गंभीर

Kasganj News: सगंज की तहसील पटियाली क्षेत्र के गांव किशोरी नगला का है। जहां पटाखे बनाने की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में पटाखे की तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया और सात लोग घायल हो गए।

Ajay Chauhan
Published on: 19 Oct 2024 7:58 PM IST
Kasganj News ( Pic- Newstrack)
X

Kasganj News ( Pic- Newstrack)

Kasganj News: कासगंज जनपद की कोतवाली पटियाली क्षेत्र के किशोरी नगला में पटाखा बनाते समय अचानक विस्फोट हो गया, और इस विस्फोट में 7 लोग घायल हो गए, जिनमे से तीन लोग गंभीर रूप से घायल है, वहीं विस्पोट की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौक़े पर पहुंचे और पुलिस ने घायलों को इलाज़ के पटियाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने घायलों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है।

दरअसल मामला जनपद कासगंज की तहसील पटियाली क्षेत्र के गांव किशोरी नगला का है। जहां पटाखे बनाने की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में पटाखे की तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया और सात लोग घायल हो गए। जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज़ के लिए पटियाली और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पटाखा फैक्ट्री मेहंदी हसन नाम के व्यक्ति की बताई गई है। हादसे के बाद पटाखा फैक्ट्री का मालिक मेहंदी हसन मौक़े से फरार हो गया है। फिलहाल मौक़े पर पुलिस के साथ पहुंचे एसडीएम कुलदीप सिंह और सीओ राजकुमार पांडे मामले की जाँच कर रहे हैं।

हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए लोग सन्त सिंह पुत्र कुँवरलाल, गोपीनाथ पुत्र हरीश चंद्र, पप्पू पुत्र राजारम, और मनोज पुत्र फुलवारी हैं। मामूली घायल में अवनीश पुत्र खुशीराम, विपिन पुत्र हुब्बलाल, आसिफ पुत्र हुब्बलाल, आसिफ पुत्र मेहंदी हसन है।SDM कुलदीप सिंह ने बताया की नगला केसरी में मेहंदी हसन खुले में पटाखा बना रहे थे और अचानक तेज विस्फोट हुआ है। जिससे इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पटाखा लायसेंस लेकर बनाये जा रहे थे। लेकिन जांच की जा रही है की पटाखा मानक के अनुरूप बनाये जा रहे थे या नहीं। मौक़े से मालिक फरार है। उससे सम्पर्क किया जा रहा है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story