TRENDING TAGS :
Kasganj News: महिला अधिवक्ता हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
Kasganj News: हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है, जिसमें पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई है।
Kasganj News: जनपद में हुए महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्याकांड में उनके पति विजेंद्र तोमर द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर दो वकीलों सहित छह लोगों पर हत्या का आरोप दर्ज कराया गया था। इस हत्याकांड को लेकर जिला प्रशासन पर मामले के खुलासे को लेकर विभिन्न अधिवक्ता संगठन द्वारा विभिन्न जनपदों में लगातार धरना प्रदर्शन किये जा रहे है, जिसके चलते नामित आरोपियों में से चार आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है, जिसमें पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई है। गिरफ्तारी के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि मामला काफी संगीन है इसलिए उनका डेलीगेशन पुलिस कप्तान अपर्णा रजत कौशिक से मिलने गया जहां उनसे कहा कि अगर आरोप में नामित वकीलों के विरुद्ध घटना से संबंधित ठोस सबूत हों तभी उनकी गिरफ्तारी की जाए।
परंतु राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण से उन्होंने वकीलों व उनके दो बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले को उच्च न्यायालय में ले जायेंगे, जहां अपील करेंगे कि घटना की जांच तथ्यों व सबूत के आधार पर हो न कि राजनीतिक दबाव के चलते गलत लोगों को गिरफ्तार किया जाए। बहरहाल गिरफ्तारी को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों के विरुद्ध उनके पास सबूत है। जांच को प्रभावित न किया जा सके इसलिए एहतियात बरतते हुए कुछ चीजों को अभी नहीं बताया जा सकेगा क्योंकि अभी दो आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का शव गोरहा रजवाहे से नग्न अवस्था मे बरामद हुआ था। तभी से कई संगठन और अधिवक्ता संघ इसके खुलासे को लेकर धरना प्रदर्शन में लगे हुए हैं।