×

Kasganj News: कासगंज पुलिस लगातार मार रही अवैध असलहा फैक्टरियों पर छापे, 2 गिरफ्तार

Kasganj News: गंजडुंडवारा पुलिस ने अवैध शस्त्रों निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तों को अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया है।

Ajay Chauhan
Published on: 26 Feb 2025 4:36 PM IST
Anti corruption team Arrest Clerk of CDPO office taking bribe Azamgarh Crime News in hindi
X

एंटी करप्शन टीम ने सीडीपीओ कार्यालय के बाबू को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, मचा खलबली- (Photo- Social Media)

Kasganj News: कासगंज जनपद की गंजडुंडवारा पुलिस ने अवैध शस्त्रों निर्माण एवं,तस्करी के विरूद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही मैं थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तों को अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए देर रात्रि ग्राम बनैल के जंगल से गिरफ्तार किया है, वही मौके से बने-अधबने 4 अवैध तमंचे, 4 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस सहित अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व चार हजार रुपये नकद बरामद किये हैं।

रात 10 बजे हुए गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्रों के निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पटियाली क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में गंजडुंडवारा पुलिस ने बीती रात्रि गंजडुंडवारा क्षेत्र के जंगल में यूके लेप्टिस के घने पेड़ों के बीच चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री में शस्त्र निर्माण कर रहे दो अभियुक्तों इवान सिंह पुत्र स्वर्गीय श्याम सिंह निवासी ग्राम बनैल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके नाम एवेन सिंह पुत्र स्वर्गीय श्याम सिंह निवासी ग्राम गोविंदपुरी, कस्बा व थाना गंजडुंडवारा, जनपद कासगंज तथा पंकज उर्फ ​​प्रशांत पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम बनैल, थाना गंजडुंडवारा, जनपद कासगंज है। इन्हें रात्रि करीब 10 बजे गिरफ्तार किया गया।

कई अवैध सामान बरामद

इनके कब्जे से विभिन्न बोर के 4 अधबने अवैध तमंचे, 4 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित चार हजार रूपये नगद बरामद हुए। ये दोनों अवैध शस्त्रों का निर्माण कर उन्हें बेचते थे। इनकी गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story