×

Kasganj News: इश्क की खौफनाक दास्तां, पत्नी और दो बेटियों को उतारा मौत के घाट

Kasganj News: पूरा मामला 19 नवम्बर को थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम मारूफ़नगर के पास पड़े मिले एक अज्ञात महिला के शव से जुड़ा हुआ है। महिला की शिनाख्त बबीता उम्र 35 वर्ष निवासी आदर्श नगर कॉलोनी कस्बा व थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर ,उत्तराखंड के रूप मे हुई।

Ajay Chauhan
Published on: 7 Dec 2024 6:23 PM IST
Kasganj News
X

Kasganj News

Kasganj News: अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त हुई, कासगंज पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया। आशिक़ी में मगरूर पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी। दरिंदगी की पार करते हुए अवैध संबंधों का भंडाफोड़ न हो इसलिए पत्नी के अलावा अपनी सात वर्षीय व 10 वर्षीय बेटियों को भी उसने मौत के घाट उतार दिया था। इश्क़ में अंधे इस व्यक्ति ने प्रेमिका के साथ मिलकर हैवानियत की ऐसी दास्तां लिख दी जिसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। गिरफ्त में आई प्रेमिका की निशानदेही पर अलग अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने बच्चियों के शव बरामद कर लिये हैं।

अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास में कासगंज पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया और उसने पूछताछ के दौरान जो वाकया बताया उससे पुलिस के भी होश उड़ गए, आखिर ऐसा कैसा इश्क़ जिसने तीन की जान ले ली। एक महिला और उसकी दो बच्चियों की हत्या ऐसे अंदाज से की गई कि शायद इसका खुलासा ही न हो सके।

पूरा मामला 19 नवम्बर को थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम मारूफ़नगर के पास पड़े मिले एक अज्ञात महिला के शव से जुड़ा हुआ है। महिला की शिनाख्त बबीता उम्र 35 वर्ष निवासी आदर्श नगर कॉलोनी कस्बा व थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर ,उत्तराखंड के रूप मे हुई। शिनाख्त के बाद मृतक युवती के परिजनों द्वारा बबीता की हत्या की आशंका जताई गई, जिसके बाद थाना ढोलना में एफआईआर दर्ज कराई गई। एफआईआर के दौरान पुलिस को जानकारी दी गई कि उसके पति अभिषेक के मुस्कान नाम की लड़की से अवैध संबंध हैं, जिसका बबीता विरोध करती रही है। इसलिए उसकी हत्या में उसके पति और प्रेमिका की साज़िश हो सकती है। इसी कड़ी को लेकर पुलिस ने टीम बनाकर अपनी जांच पड़ताल आगे बढ़ाई और अभिषेक और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा हुआ उसे सुनकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई, पता चला कि बबीता के पति अभिषेक ने अपनी प्रेमिका मुस्कान से फोन कॉल कराकर पत्नी को बच्चियों सहित कासगंज बुलाया। जहाँ साज़िश के तहत अलग अलग थाना क्षेत्र मे तीनो की हत्या कर दी गई। बबीता का शव सड़क के किनारे थाना ढोलना क्षेत्र में डाला गया, जबकि बच्चियों के शव दो अलग अलग थाना क्षेत्र में दबा दिये गए। पुलिस ने बताए गए ठिकानों से दोनों बच्चियों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। खुलासे की पूरी जानकारी कासगंज की पुलिस कप्तान अपर्णा रजत कौशिक द्वारा प्रेसवार्ता कर दी गई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story