×

Kasganj News: पुलिस द्वारा लूट की घटनाओं में शामिल 3 शातिर लूटेरों को किया गया गिरफ्तार

Kasganj News: भूपेंद्र सिंह पुत्र रामनिवास निवासी कल्लू नगला मजरा कलियानपुर थाना व जिला कासगंज ने थाना कासगंज पर लिखित तहरीर देकर बताया कि 17 जनवरी को बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उससे करीब डेढ़ लाख रुपये छीन लिए, जब वह गढ़ी अड्डा स्थित दुकान से अपने घर जा रहा था।

Ajay Chauhan
Published on: 23 Jan 2025 8:28 PM IST
Kasganj News
X

Soron police station 3 robbers arrested money and 1 motorcycle recovered Kasganj news In Hindi (Photo: Social Media)

Kasganj News: कासगंज जिले में हुई दो लूट की घटनाओं के बाद कप्तान ने स्वयं मामले का संज्ञान लिया जिसमें रवि कुमार पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना सोरों जिला कासगंज ने तहरीर देकर बताया कि जब वह अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर नगरिया स्थित दुकान से अपने घर ग्राम मिर्जापुर जा रहा था तो रास्ते में तीन अज्ञात युवकों ने उससे 78,800 रुपये छीन लिए।

भूपेंद्र सिंह पुत्र रामनिवास निवासी कल्लू नगला मजरा कलियानपुर थाना व जिला कासगंज ने थाना कासगंज पर लिखित तहरीर देकर बताया कि 17 जनवरी को बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उससे करीब डेढ़ लाख रुपये छीन लिए, जब वह गढ़ी अड्डा स्थित दुकान से अपने घर जा रहा था। एसपी अंकिता शर्मा ने उपरोक्त लूट की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर आदेश व निर्देश जारी किए। गठित टीम द्वारा किये जा रहे निरन्तर प्रयासों की श्रृंखला में थाना सोरों पुलिस द्वारा सोरों ब्लाक के पास यात्री शेड से 03 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किये गये तीनों लुटेरों के पास से रोहित पुत्र गिरीश निवासी ग्राम देवरी थाना सोरों जनपद कासगंज, धर्मेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला नवाब थाना व जनपद कासगंज, राहुल पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम बल्टीगढ़ा थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है। लुटेरे राहुल के विरूद्ध तीन आपराधिक मुकदमे, धर्मेन्द्र के विरूद्ध चार मुकदमे, रोहित के विरूद्ध कासगंज में हरिजन एक्ट सहित दो मुकदमे तथा सोरों में दो मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार किये गये तीनों लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटे गये 34,500 रूपये, 1 अवैध तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 मोटरसाइकिल बजाज पल्सर रजि. नं. UP87W413 बरामद की है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story