×

Kasganj News: प्राथमिक विद्यालय का गिरा निर्माणाधीन कक्ष का लिंटर, बड़ा हादसा टला

Kasganj News: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम में संचालित विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए लगभग 5 लाख से अधिक की धनराशि अवमुक्त की गई थी। जिससे यहां कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है।

Ajay Chauhan
Published on: 23 March 2024 6:41 PM IST
X

Kasganj News (Pic:Newstrack)

Kasganj News: जनपद कासगंज के ग्राम लोहर्रा में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम में संचालित विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए लगभग 5 लाख से अधिक की धनराशि अवमुक्त की गई थी। जिससे यहां कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। नवनिर्मित कक्ष का छत कमजोर पिलर और दीवार के चलते भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय वहाँ कोई मौजूद नही था। नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। इस बारे में सहायक अध्यापक शेर सिंह से बात की गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के आरोप में कितनी सच्चाई है ये तो मैं नही जानता पर कक्ष का निर्माण मानक के अनुरूप ही हुआ है। कोई अलग वजह रही होगी जो इसका लिंटर गिर गया। भवन निर्माण प्रभारी ही अधिक जानकारी दे सकते हैं।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story