×

Kasganj News: हर हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा जनपद

Kasganj News: जनपद में चारों ओर शिव भक्त अपने तरीके से भगवान के प्रति अपनी आस्था जताने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पूजा करते नजर आ रहे हैं।

Ajay Chauhan
Published on: 26 Feb 2025 11:22 AM IST
Kasganj News: हर हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा जनपद
X

बम-बम भोले की गूंज से गूंजा जनपद  (photo: social media )

Kasganj News: आज सनातन धर्म के अनुयायियों लिए बहुत बड़ा पर्व है। देवों के देव महादेव का आज विवाह माता पार्वती के साथ संपन्न हुआ। इस दिन आस्तिक और नास्तिक भी भोलेनाथ को याद करते हैं। पूरे देश के साथ-साथ आज जनपद कासगंज में भी महादेव का महाशिवरात्रि पर्व जनपद में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि महा शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर व मां पार्वती की शादी हुई थी। जिससे महा शिवरात्रि पर भगवान शंकर के प्रति भक्ति का जुनून देखते ही बन रहा है।

जनपद में चारों ओर शिव भक्त अपने तरीके से भगवान के प्रति अपनी आस्था जताने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पूजा करते नजर आ रहे हैं। महा शिवरात्रि के पर्व पर आज सुबह से ही शिवभक्तों की भीड देखने को मिल रही है। वहीं कासगंज के प्राचीन भूतेश्वर मंदिर, व पारना मठ मंदिर पर भगवान शंकर के जयकारे सुबह से ही सुनाई देने शुरू हो गए हैं।

हर ओर भोलेशंकर के जयकारों की गूंज सुनाई दी

शिवभक्तों ने सुबह के साथ ही बेल, धतूरा, बेलपत्र व जलाभिषेक करना प्रारंभ कर दिया, जिससे हर ओर भोलेशंकर के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी। इसके अलावा गंगा घाटों से रात भर चल कर आये कांवड़ियों ने सुबह नगर के प्रमुख मंदिर भूतेष्वर मंदिर पराना मठ मंदिर पर गंगा जल चढ़ाते दिखाई दे रहे है।

आदि शक्ति पार्वती जी के साथ भोलेनाथ का विवाह

मंदिर के पुजारी सुशील त्यागी ने बताया कि आज आदि शक्ति पार्वती जी के साथ भोलेनाथ का विवाह संपन्न हुआ था। इस दिन सम्पूर्ण चराचर जगत में नर ,नारी, यक्ष,गंधर्व, नाग ,भूत,पिशाच सहित जितनी भी योनियों में जीव है सभी के लिए खुशी का पर्व है। इस श्रष्टि के पालनहार और सहांरक देवों के देव महादेव हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story