TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मंदिर में की सफाई, जनता को दिया स्वच्छता का संदेश, बोले- 2024 में फिर PM बनेंगे मोदी

Kasganj News: मंत्री संदीप सिंह ने कहा, 'हमारे देश के प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। हम सभी लोग इस कार्यक्रम में सहभागिता कर उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

Ajay Chauhan
Published on: 17 Jan 2024 7:11 PM IST
Kasganj News
X

राज्यमंत्री संदीप सिंह (Social Media)

Kasganj News: यूपी सरकार के राज्यमंत्री संदीप सिंह बुधवार (17 जनवरी) को कासगंज पहुंचे। मंत्री ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर शहर के अहरौली गांव स्थित मां काली मंदिर परिसर में साफ-सफाई की। वहां कूड़ा उठाया। साथ ही, लोगों को अपने आस-पास के मंदिरों में सफाई रखने का संदेश दिया।

गौरतलब है कि, अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंदिरों में साफ-सफाई और विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बीजेपी विधायक देवेंद्र राजपूत और भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सोलंकी सहित तमाम नेताओं के साथ मिलकर शहर के मां काली मंदिर में सफाई की। मंत्री ने मंदिर परिसर से कूड़ा उठाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।


मंत्री ने दीवार पर बनाया कमल का फूल

वही, मंदिर परिसर में सफाई के बाद राज्यमंत्री संदीप सिंह (Minister of State Sandeep Singh) ने मंदिर के समीप स्थित एक भाजपा कार्यकर्ता के मकान की दीवार पर अपने हाथों से पेंटिंग कर कमल का फूल बनाया। उन्होंने भरोसा जताया, 'देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी।'

संदीप सिंह- 22 जनवरी को मनाएं दीपोत्सव

मीडिया से मुखातिब हुए राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा, 'जिस तरह देश में दीपोत्सव का पर्व हम मनाते हैं। दीपोत्सव के पूर्व सभी लोग अपने घरों एवं प्रतिष्ठान की साफ-सफाई करते हैं। उसी प्रकार 22 जनवरी को जब श्री राम का अयोध्या धाम स्थिति मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा तो हम सभी इस अवसर पर अपने नजदीकी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। शाम को घर की देहरी और छत पर दीयों को प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाएं।'

'2024 में फिर बनाएं मोदी सरकार'

मंत्री संदीप सिंह ने कहा, 'हमारे देश के प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। हम सभी लोग इस कार्यक्रम में सहभागिता कर उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही, साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी आप सभी से गुजारिश है कि देश के विकास को बरकरार रखने के लिए एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएं।'

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को त्योहार की भांति मनाएं

उन्होंने कहा, 'श्रीराम मंदिर के निर्माण का स्वप्न अब पूर्ण हो रहा है। 22 जनवरी को दीपावली की तरह ही हर घर में स्वच्छता बनाए रखें। हर मंदिर में साफ-सफाई रखें। हर्षोल्लास के साथ श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को त्योहार की भांति मनाएं।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story