×

Kasganj News: ओवर स्पीड टैक्सी कार साइकिल से टकराकर पलटी, साइकिल सवार की मौत

Kasganj News: कार की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान सैफई के अस्पताल में मौत हो गई।

Ajay Chauhan
Published on: 18 March 2025 3:45 PM IST
Kasganj News: ओवर स्पीड टैक्सी कार साइकिल से टकराकर पलटी, साइकिल सवार की मौत
X

ओवर स्पीड टैक्सी कार साइकिल सवार से टकराकर पलटी   (photo: social media )

Kasganj News: जनपद कासगंज के कस्बा सिढपुरा में धुमरी रोड सुदामा नगर सैनिक टेंट हाउस के सामने रात्रि लगभग 11 बजे एक अनियंत्रित टैक्सी कार जिसका पंजीकरण नंबर HR 47 F 3229 साइकिल सवार से टकराकर पलट गई। कार की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे आगरा रेफर कर दिया गया। लेकिन साइकिल सवार अंकित की इलाज के दौरान सैफई के अस्पताल में मौत हो गई। अंकित की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

साइकिल सवार अंकित शाक्य पुत्र नरसिंह निवासी सुदामा नगर सिढपुरा जो मेडिकल स्टोर बंद करके घर आ रहा था, जैसे ही अंकित शाक्य सुदामा नगर पहुंचा सामने से आ रही अनियंत्रित टैक्सी कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टैक्सी चालक कार से नियंत्रण खो दिया जिसके चलते आगे जाकर कार पलट गई।

मौत की खबर कस्बा में आग की तरह फैल गई

घटना की सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज अखिलेश सिंह ने मौका मुआयना किया। खबर लिखे जाने तक मृतक साइकिल सवार के परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अंकित की मौत की खबर कस्बा में आग की तरह फैल गई और घर पर लोगों का हुजूम लग गया। अंकित अपनी बहन के पास रहकर मेडिकल स्टोर चलाता था। अंकित की मौत से परिजन आहत हैं। अंकित का पार्थिव शरीर मंगलवार को लगभग 3 बजे सिढपुरा पहुंचा, उसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story