×

Kasganj Elections Seat Survey: कासगंज जिले की सर्वे रिपोर्ट

Kasganj Parliament and Assembly Seat Survey: कासगंज जिला के अंतर्गत तीन विधानसभा- कासगंज, अमांपुर एवं पटियाली आता हैं. कासगंज जिला की तीनों विधानसभा- कासगंज, अमांपुर, पटियाली - एटा लोकसभा के अंतर्गत आता है.

Network
Newstrack Network
Published on: 5 Oct 2024 10:14 PM IST (Updated on: 5 Oct 2024 10:57 PM IST)
Kasganj Parliament and Assembly Seat Survey
X

Kasganj Parliament and Assembly Seat Survey

Kasganj Elections Seat Survey: कासगंज जिला के अंतर्गत तीन विधानसभा- कासगंज, अमांपुर एवं पटियाली आता हैं. कासगंज जिला की तीनों विधानसभा- कासगंज, अमांपुर, पटियाली - एटा लोकसभा के अंतर्गत आता है.

100- कासगंज विधानसभा

2017 में कासगंज विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राजपूत ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने बढ़त ली थी. कासगंज विधानसभा में 1991, 1993, 1996 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रही थी.




कासगंज विधानसभा का जातिगत विवरण




101- अमांपुर विधानसभा

अमांपुर विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तिव में आई थी. 2017 के चुनाव में अमांपुर विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने बढ़त ली थी.


अमांपुर विधानसभा का जातिगत विवरण




102 - पटियाली विधानसभा

2017 के चुनाव में पटियाली विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार ममतेश ने जीत दर्ज की थी और 2019 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने बढ़त ली थी.


पटियाली विधानसभा का जातिगत विवरण



Admin 2

Admin 2

Next Story