TRENDING TAGS :
Kasganj News: 8 परीक्षा केंद्रो पर शुरु हुआ PCS का एक्जाम , 3547 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
Kasganj News: पीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सबसे पहले परीक्षा केंद्र के गेट पर तलाशी ली गई और यह देखा गया कि उनके पास कोई ऐसा उपकरण या कोई वस्तु तो नहीं है जो गलत है।
Kasganj News: कासगंज जिले में रविवार सुबह से ही परीक्षा की पहली पाली चल रही है. कासगंज जिले में इस परीक्षा के लिए 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में 3547 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है क्योंकि कासगंज जिले में यह परीक्षा पहली बार आयोजित की गई है. जिले में पीसीएस परीक्षा के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इन सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच पीसीएस परीक्षा शुरू हो गई है।
पीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सबसे पहले परीक्षा केंद्र के गेट पर तलाशी ली गई और यह देखा गया कि उनके पास कोई ऐसा उपकरण या कोई वस्तु तो नहीं है जो गलत है। जिलाधिकारी मेधा रूपम और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने पीसीएस परीक्षा के लिए कासगंज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने केंद्रों पर व्यवस्थाओं को परखा तथा परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नियुक्त कर्मचारियों व अधिकारियों को केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
कासगंज जिले में इन परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा। इनमें श्री गणेश इंटर कॉलेज, केए (पीजी) कॉलेज, संत तुलसीदास एमयू इंटर कॉलेज, बीएवी इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एसकेएम इंटर कॉलेज, आजाद गांधी इंटर कॉलेज, श्री राणा इंटर कॉलेज शामिल हैं। इन केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो गई है।