×

Kasganj News: पुलिस कस्टडी में टार्चर से परेशान होकर आत्महत्या का किया था प्रयास, इलाज के दौरान मौत

Kasganj News: एसपी अर्पणा रजत कौशिक ने इंस्पेक्टर यतेंद्र प्रताप और आईओ गया प्रसाद को निलंबित कर दिया। मृतक की छोटी बहन राधा और मां उर्मिला ने बेटे के गुनाहगारों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग कर रही है।

Ajay Chauhan
Published on: 15 Feb 2024 9:34 AM IST
Kasganj News
X

Kasganj News (Newstrack)

Kasganj News: यूपी के कासगंज जिले के अमांपुर थाने में पुलिस के उत्पीड़न से आजिज आकर आत्म-हत्या का प्रयास करने वाले 24 वर्षीय गौरव ने अलीगढ़ मेडिकल कालेज में अंतिम सांस ली। वह पिछले छह दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। गांव में गौरव की मृत्यु की खबर फोन पर मिलते ही उसके परिजनों में चीख-पुकार मच गई। भारी संख्या में पुलिस, पीएसी के जवानों की संख्या पहुंचने लगी। परिजनों ने देवरी ग्राम प्रधान श्याम सिंह सुमन सहित पांच लोगों के अलावा पुलिस पर उत्पीड़न कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

बता दें अमांपुर थाना क्षेत्र के रसलुआ सुलहपुर निवासी रघुराज के 24 वर्षीय बेटे गौरव को गांव की लड़की भगाने के आरोप में लड़की के पिता वीरपाल अपने रिश्ते के साढू श्याम सिंह सुमन जो कि मौजूद देवरी गांव का प्रधान है, वह अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन फरवरी को घर से उठा कर ले गए। उसके साथ मारपीट की और थाने में बंद करा दिया। सात दिनों तक पुलिस ने हवालात में रखा। नौ फरवरी को मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर गौरव ने शौचालय में जाकर मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से अलीगढ़ के लिए रेफर किया। उसका उपचार छह दिनों से अलीगढ़ मेडिकल कालेज में चल रहा था। बुधवार को उसने अंतिम सांस ली। उधर पुलिस ने अपनी ग़लती दबाने के इस मामले में लड़की के पिता और श्याम सिंह सुमन को नामजद करते हुए अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

मामले में इंस्पेक्टर और आईओ निलंबित

एसपी अर्पणा रजत कौशिक ने इंस्पेक्टर यतेंद्र प्रताप और आईओ गया प्रसाद को निलंबित कर दिया। मृतक की छोटी बहन राधा और मां उर्मिला ने बेटे के गुनाहगारों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग कर रही है। वह चीख चीख कर हत्या का आरोप पुलिस और प्रधान के सहयोगियों पर लगा रही है। उधर सुरक्षा को लेकर गांव से अमांपुर मथुरा अलीगढ़, हाथरस, एटा का भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। आईजी शलभ माथुर व पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाल गांव पुलिस छावनी में तब्दील है। गौरव के शव का रात्रि में अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।

भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी अभिषेक जाटव भी अपने साथियों के साथ गौरव के गांव में पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर सीधा मर्डर का आरोप लगाकर शासन प्रशासन से 50 लाख रुपये नकद दस बीघा जमीन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने मांग रखी है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story