×

Kasganj News: 25 हजार का इनामी गौतस्कर गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

Kasganj News: बबलू पर गौतस्करी के आरोप मैं 25 हजार का इनाम घोषित था। घायल बबलू कोकासगंज पुलिस द्वारा उपचार के लिया जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

Ajay Chauhan
Published on: 21 Dec 2024 9:54 AM IST
Kasganj News: 25 हजार का इनामी गौतस्कर गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
X

25 हजार का इनामी गौतस्कर गिरफ्तार  (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Kasganj News: कासगंज जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमें 25 हजार का इनामी गौतस्कर गिरफ्तार किया गया है। गौतस्करों के साथ मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीती रात वाहन चेकिंग अभियान के तहत ग्राम ततारपुर के समीप एक स्प्लेंडर वाइक पर तीन लोग सवार थे, जिन्होंने चेकिंग को देख अपनी बाइक वहां से भगाने का प्रयास किया, पुलिस पार्टी ने जब बाइक का पीछा किया तो बाइक सवार चालक ने ग्राम ततारपुर के निकट हजारा नहर भूल भुलैया पुल के पास से जंगल की ओर बाइक मोड़ दी। पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करना शुरू कर दिया। बचाव में पुलिस पार्टी ने बदमाशों को आत्म समर्पण की चेतावनी दी। इसी को लेकर पुलिस पार्टी द्वारा आत्म रक्षार्थ हेतु चलाई गई। गोली एक व्यक्ति के पैर में लग गई, जिसकी पहचान बबलू पुत्र आयोग अयूब निवासी हिदायत नगर कासगंज के रूप मे की गई। बबलू पर गौतस्करी के आरोप मैं 25 हजार का इनाम घोषित था। घायल बबलू कोकासगंज पुलिस द्वारा उपचार के लिया जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

भागे दो अन्य व्यक्तियों को खोज कर रही पुलिस

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मोटरसाइकिल स्प्लैन्डर प्लस बिना नम्बर एवं अवैध शस्त्र तमंचा, 02 खोका व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुये हैं । बाइक पर सवार दो अन्य व्यक्ति जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु जंगल में पुलिस बल द्वारा कांबिग की जा रही है। पूरे मामले से मीडिया को कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती द्वारा अवगत कराया गया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story