×

Kasganj News: SOG एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम की लुटेरों से हुई मुठभे़ड, 2 शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों को दबोचा

Kasganj News: अंतर्जनपदीय लुटेरों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 01 मोटर साइकिल व चोरी व लूट करने के उपकरण बरामद ।

Ajay Chauhan
Published on: 10 Feb 2025 11:49 AM IST
Kasganj News: SOG एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम की लुटेरों से हुई मुठभे़ड, 2 शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों को दबोचा
X

SOG एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम की लुटेरों से हुई पुलिस मुठभे़ड   (photo: social media )

Kasganj News: कासगंज पुलिस को बीती रापुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देश पर कासगंज पुलिस द्वारा चोर, लुटेरों एवं वाँछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा कासगंज से नगला चीटा के रास्ते पर चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों को बाद पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

बीती रात सर्विलांस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली कासगंज क्षेत्रन्तर्गत कासगंज- सहावर रोड पर जंगल ग्राम नगला चींटा रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान दो मोटर साइकिलों पर सवार 05 संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये, जिन्हें चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो एक मोटर साईकिल पर सवार 03 व्यक्ति कस्बा कासगंज की तरफ यू-टर्न लेते हुए तीव्र गति से मौके से फरार हो गये तथा दूसरी मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्ति नगला चींटा जाने वाले रास्ते पर मोटर साईकिल से भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा भाग रहे उक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया जो कुछ दूर पर मोटर साइकिल तीव्र गति में होने के कारण असंतुलित होकर गिर गये जिसके बाद बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची ।

एक बदमाश पैर में लगी गोली

पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही मे एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया । घायल बदमाश ने पूछने पर अपना नाम शंकर पुत्र गुड्डू उम्र 25 वर्ष निवासी ममांपुर थाना कायमगंज जनपद फतेहगढ़,उ0प्र0 एवं दूसरे ने अपना नाम पंकज उर्फ उधम पुत्र हुकुम सिंह निवासी उपरोक्त बताया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय लुटेरे अपराधी है, जो पूर्व में भी जेल जा चुके हैं । जिनके विरुद्ध जनपद फतेहगढ़ व कासगंज में लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट आदि संगीन धाराओं में दर्जनभर से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं । घायल अभियुक्त शंकर उपरोक्त की जीवन रक्षा के दृष्टिगत तत्काल अस्पताल भर्ती कराया गया है, अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 112/25 धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तार किये गए अभियुक्त शंकर पुत्र गुड्डू निवासी ममांपुर थाना कायमगंज जनपद फतेहगढ़ गोली लगने से घायल हुआ है । दूसरे की पहचान पंकज उर्फ उधम पुत्र हुकुम सिंह निवासी उपरोक्त के रूप मे हुई है, जो तीन अभियुक्त फरार हुए हैं उनकी पहचान विजय पुत्र रूप सिंह नन्नू उर्फ नन्हे उर्फ कुन्दन पुत्र अतर सिंह ,दीपू पुत्र बाबू के नाम सम्मिलित हैं । आपराधिक इतिहास में अभियुक्त पंकज उर्फ उधम व शंकर दौनों के विरुद्ध 10 मुकद्दमे दर्ज है ।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story