×

Kasganj News: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Kasganj News: पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए जनपद में अवैध शस्त्रों की तस्करी एवं निर्माण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

Ajay Chauhan
Published on: 7 Feb 2025 5:17 PM IST
Kasganj News
X

पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ (Photo- Social Media)

Kasganj News: कासगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए जनपद में अवैध शस्त्रों की तस्करी एवं निर्माण के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्र के ग्राम पचपोखरा में खाली पडे खण्डहर में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए दोनों असलाह तस्करों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गुलाम हुसैन उर्फ गुलाम नवी पुत्र स्व0 अली हसन निवासी ग्राम नागर कंचनपुर थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज, हाल निवासी मौहल्ला नगला इमामबख्स कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज पहले भी फैक्टरी के संचालन के जुर्म में दो बार जेल जा चुका है, इसके विरुद्ध चार आपराधिक मुकद्दमे दर्ज है, वहीँ जमील पुत्र स्व0 रफीक निवासी ग्राम पचपोखरा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज के विरुद्ध एक मुकद्दमा दर्ज है।


बरामद किया गया सामान

गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से खंडहर में बरामद किया गए जखीरे की सूची, 02 अदद तमंचे बने हुए चालू हालत 315 बोर, 01 अदद तमंचा चालू हालत 12 बोर,02 अदद तमंचा (अधबना) 12 बोर, 04 कारतूस जिन्दा 315 बोर, 01 कारतूस जिन्दा 12 बोर,02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 कारतूस जिन्दा 32 बोर,01 खोखा कारतूस 32 बोर, 14 हजार रूपये नकद (तमंचे बिक्री के) अवैध शस्त्र बनाने के उपरकणः- 01 वर्मा मशीन, 03 वर्मा ब्लेड रौड नुमा, 02 आरी मय ब्लेड, 16 आरी के ब्लेड, 09 अदद रेती, 03 अदद छेनी लोहा, 02 अदद हथौडा लोहा, एक अदद धौंकनी मशीन लोहा, एक अदद पकड मशीन लोहा, 02 अदद पाइप लोहा, एक अदद लोहे की पत्ती मुडी हुयी, 10 अदद लोहे के स्प्रिंग छोटे व बडे, एक अदद ट्रैगर गार्ड, 13 अदद ट्रैगर व हैमर, 06 अदद छोटी बडी नाल लोहा, एक अदद चिमटा लोहा, 02 अदद सडासी लोहा, एक अदद लोहे का बोर करने वाला वर्मा, एक अदद आरी लकडी काटने वाली, तीन अदद बाडी वनाने की पत्ती लोहा, एक अदद वसूला, एक अदद पतला तार लोहा करीब 100 ग्राम, 03 अदद पीतल की राड बैल्डिंग करने वाली, एक अदद लकडी का टुकडा चांप वनाने के लिये व एक प्लास्टिक के कट्टे में कोयला व लकडी के तीन टुकडे वरामद किये गए हैं। पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को 25,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया है ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story