×

Kasganj News: बालिका से कर रहा था गंदा काम, तभी पहुंची पत्नी और फिर.........

Kasganj News: 10 वर्षीय बालिका को मुफ्त राशन और रुपये देने का लालच देकर कोटेदार अपने साथ ले गया और उससे जबरन अनैतिक कार्य करवाने लगा। बालिका द्वारा इस कृत्य को करने से मना करने पर उसने बल प्रयोग किया जिससे वह चीखने चिल्लाने लगी।

Ajay Chauhan
Published on: 7 Aug 2024 5:03 PM IST
Kasganj News
X

Symbolic Image (Pic: Social Media)

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज से बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 10 वर्षीय बालिका से गांव के कोटेदार द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला संज्ञान आया है। एक तरफ प्रदेश की सरकार लगातार महिला और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, वहां ऐसे अशोभनीय कृत्य समाज और सरकार दोनो को शर्मसार करते हैं। मामले में 10 वर्षीय बालिका को मुफ्त राशन और रुपये देने का लालच देकर कोटेदार अपने साथ ले गया और उससे जबरन अनैतिक कार्य करवाने लगा। बालिका द्वारा इस कृत्य को करने से मना करने पर उसने बल प्रयोग किया जिससे वह चीखने चिल्लाने लगी।

राशन डीलर पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप

इसी दौरान कोटेदार की पत्नी उधर पहुंच गई जिसे देख कोटेदार मौके से फरार हो गया और एक बड़ी घटना होने से बच गई। घटना स्थल से डरी सहमी बालिका जब अपने नाना के पास पहुंची तो उसने अपने साथ घटित हुए पूरे घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया। बालिका ने पूरी घटना बताते हुए कहा कि वह घर के पास खेल रही थी। तभी राशन डीलर रामसिंह पुत्र तुलाराम निवासी अलीपुर दादर उसके पास आया और उसने कहा कि मेरे साथ चलो तुम्हें फ्री के गेंहू चावल दूंगा और पैसे भी दूंगा। फिर उसने मुझे एक कोठरी मैं बन्द कर लिया जहां उसने मुझसे गंदा काम करवाया। चीखने पर उसने मेरे मुँह मैं जबरन कपड़ा भर दिया। उसी समय उसकी पत्नी उधर आ रही थी जिसको देखकर वो मुझे छोड़कर भाग गया।

इस जानकारी के बाद बच्ची के नाना राजेन्द्र पुत्र नाथूराम ने डीलर रामसिंह के लड़के धर्मेंद्र से शिकायत की तो उसने उल्टे उन्हें ही धमकियां दी कि अगर किसी को भी बताया तो अंजाम खराब होगा। काफी हिम्मत जुटाने के बाद वो कोतवाली पटियाली पहुंचे। जहां बालिका ने अपने साथ घटित पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने उपरोक्त राशन डीलर रामसिंह के विरुद्ध कड़ी संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता संतराम की पहले ही मौत हो चुकी है। इसी कारण वह अपने नाना के साथ रह रही है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story