TRENDING TAGS :
Kasganj News: रिटायर्ड ADM की हत्या का हुआ पर्दाफाश, नौकर ने लोहे के सम्बल से की थी हत्या
Kasganj News: मीनाक्षी गेस्ट हाउस में उसके मालिक रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र कश्यप का रक्तरंजित शव बरामद होने से जनपद के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।
Kasganj News: कासगंज नगर में कल सुबह मीनाक्षी गेस्ट हाउस में उसके मालिक रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र कश्यप का रक्तरंजित शव बरामद होने से जनपद के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने इसे बड़ी चुनौती मानते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कई टीमों का गठन किया और इससे जुड़ी तथ्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी। महज 24 घंटे के भीतर इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने हरियारे नौकर धर्मेंद्र कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। धर्मेंद्र कश्यप रिटायर्ड एडीएम का दूर का रिश्तेदार है और उनकी पत्नी को बुआ बोलता है। आरोपी ने रिटायर्ड एडीएम के गाजियाबाद स्थित मकान पर भी लगभग चार साल तक काम किया था।
जेल भेजने की धमकी देते थे रिटायर्ड एडीएम
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने गेस्ट हाउस से कुछ सामान चोरी कर बेच दिया था, जिसकी जानकारी राजेंद्र कश्यप को हो गई थी और वह उसे जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। जेल जाने के डर से खौफजदा होकर आरोपी ने लोहे के समबल से उनके सिर पर वार कर हत्या कर दी और फिर पुलिस को सूचना दे दी कि उनके मालिक का किसी ने कत्ल कर दिया है और उनका शव गेस्ट हाउस में पड़ा है। आरोपी ने बताया कि वह रिटायर्ड एडीएम के गेस्ट हाउस की देखभाल करता था और चोरी-छिपे गेस्ट हाउस का सामान चोरी कर बेच रहा था, जिसकी जानकारी राजेंद्र कश्यप को हो गई थी। रिटायर्ड एडीएम ने चोरी का सामान दुकानदार से बरामद कर लिया था, जिसके बाद आरोपी को जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी।
घटना के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को सूचना दी थी। घटना का खुलासा करते हुए कासगंज की एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ चोरी कर बेचे गए इनवर्टर और बैट्री भी बरामद कर लिए हैं। घटना में किसी अन्य साजिश की संभावना की जांच की जा रही है और गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।