×

Kasganj News: अपराधियों के हौंसले बुलंद! विवाद सुलझाने पहुंचे SHO को मारी गोली

Kasganj News: आरोपियों की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली इंस्पेक्टर हरिभान सिंह को लग गई है। गोली लगने से वह घायल हो गए।

Ajay Chauhan
Published on: 4 Jan 2024 8:12 AM IST (Updated on: 4 Jan 2024 8:13 AM IST)
Kasganj News
X

Kasganj News (Newstrack)

Kasganj News: यूपी के कासगंज जनपद में एक बार फिर दबंगों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर अपने मंसूबों को जाहिर कर दिया है, कि उनकी दबंगई के आगे खाकी का कोई वर्चस्व नही है। दरअसल, सिकंदपुर वैश्‍य थाना क्षेत्र के नरपत गांव में दो पक्षों में विवाद की सूचना पर मौके पर एसएचओ पहुंचे। जहां बदमाशों ने एसएचओ हरिभान सिंह राठौर को गोली मार दी। गोली इंस्पेक्टर के सीने और कंधे पर लगी है। आनन फानन में इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से उनकी हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया।

जानकारी के मुताबिक बीती रात बुधवार को सिकंदपुर वैश्य थाना इलाके के गांव नगला नरथर में दो पक्षों के बीच पशुओं को लेकर विवाद हुआ था। इनमे एक पक्ष से प्रमोद यादव और दूसरे पक्ष से ऋषि पाल यादव है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की भैंसों को खोलकर बंधक बना लिया है। जानकारी मिलने पर सिकंदपुरवैश्य कोतवाली इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर मय पुलिस फोर्स के गांव में पहुंच गए। मौके पर इंस्पेक्टर के पहुंचते ही आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली इंस्पेक्टर हरिभान सिंह को लग गई है। गोली लगने से वह घायल हो गए।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा घायल इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर को इलाज के लिए गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से कासगंज जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां भी उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर को पीछे से गोली मारी गई है। इंस्पेक्टर का अलीगढ़ में इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में सर्च आपरेशन चला रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story