×

Kasganj News: अराजक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नज़र, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

Kasganj News: पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा 26 जनवरी तक विशेष चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग लगातार की जाए। अराजकता व माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Ajay Chauhan
Published on: 20 Jan 2024 10:00 AM IST
Kasganj News
X

पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करती एसपी अपर्णा रजत कौशिक (Newstrack)



 


Kasganj News: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस को लेकर कासगंज जनपद में भी पुलिस प्रसाशन अलर्ट मोड में है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने शांति एवं कानून व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल व रेपिड एक्सन फोर्स के साथ पैदल गस्त कर रही हैं। एसपी ने पैदल गस्त के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वाहन, स्टेशन व बस अड्डे पर चेकिंग की गई। इसके अलावा महत्वपूर्ण व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था का स्वयं जायज़ा लिया।

पैदल गस्त के दौरान एसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा 26 जनवरी तक विशेष चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग लगातार की जाए। अराजकता व माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बाज़ार व महत्वपूर्ण स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को सही रूप से कार्यान्वित रखा जाए। सोशल मीडिया सेल को एक्टिव रखकर हर पोस्ट पर नज़र रखें। जनपद मैं पुलिस इस समय ऑपरेशन लँगड़ा चला रही है, जिसमें विभिन्न आपराधिक गतिविधियों मैं संलिप्त अभियुक्तों की तलाश कासगंज पुलिस लगातार कर रही है। इसके अलावा जिले के मिश्रित आबादी बाले नगर और गाँव पर भी पुलिस की पैनी नज़र बनी हुई है। गैंगस्टर, गुंडा एक्ट सहित अन्य धाराओं मैं वांछित आरोपित असामाजिक तत्वों की खोजबीन जारी है।

बता दें कि जनपद जडुंडवारा नगर में राम मंदिर आंदोलन के दौरान आयोजित कार्यक्र में उमा भारतीके आने की सूचना 33 साल पहले भीषण दंगा हुआ था, जिसमें जिसमें तत्कालीन दैनिक जागरण अखबार के जिला प्रतिनिधि गजेन्द्र सिंह राठौर की हत्या कर दी गई थी, 8 दिनों तक गोलियों की तड़तड़ाहट और आगजनी की घटनाओं ने जनमानस को झकझोर दिया था। वहीँ, तिरंगा यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद कासगंज में जो माहौल खराब हुआ था तब से प्रशासन किसी भी महत्वपूर्ण अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था मैं कोई कोताही नही बरतना चाहता है। उस तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में टकराव के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी और कासगंज नगर तीन दिनों तक आग की लपटों मैं सुलगता रहा था। इन घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए इसी को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन एक्टिव मोड़ में चल रहा है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story