TRENDING TAGS :
Kasganj News: सपा कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास की अभद्र टिप्पणी का किया विरोध, FIR की मांग
Kasganj News: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का जोरदार विरोध किया।
Kasganj News: कासगंज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का जोरदार विरोध किया। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी और जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एसपी पुलिस कार्यालय पहुंचे। सपा कार्यकर्ताओं ने कासगंज जिले की एसपी अंकिता शर्मा को एक शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें महंत राजू दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा कि महंत राजू दास की टिप्पणी ने समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाले सभी लोगों की भावनाओं को आहत किया है।महंत राजू दास की विवादित टिप्पणी के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक महंत राजू दास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी। तब तक उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज ग़ांधी ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश की आबो-हवा को खराब करने के लिए ऊलजलूल बयानबाजी कर रहे हैं जनता को विकास के मुद्दे से भटकाकर धार्मिक आस्था से जोड़ने का काम कर रहे हैं, धार्मिक स्वतंत्रता का प्रत्येक व्यक्ति को मौलिक अधिकार है ये संविधान प्रदत है ऐसे में किसी भी धर्म के अनुयायी को अन्य समाज के विशिष्ट व्यक्तियों मैं स्थान रखने वाले नेताओं पर अभद्र टिप्पणी नही करना चाहिए, राजू दास का बयान दर्शाता है कि ऐसे लोग समाज को क्या दिशा देने जा रहे हैं