Kasganj News: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रामगोपाल के घर में घुसकर जबाब देंगे- राजाशेखावत

Kasganj News: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सेखावत राज ने कहा कि "सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की मत खराब हो चुकी है। उनकी पार्टी के लोग क्षत्रिय समाज के प्रति जहर उगल रहे हैं।"

Ajay Chauhan
Published on: 8 April 2025 10:09 PM IST
Statement of Karni Sena National President Rajashekhawat on Samajwadi Party
X

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाशेखावत का समाजवादी पार्टी पर बयान (Photo- Social Media)

Kasganj News: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाशेखावत न नदरई गेट स्थित वृज वाटिका में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा नेताओं पर निशाना साधाते हुए क्षत्रियों की शक्ति का एहसास कराने की बात कहीं और 12 अप्रैल को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर घेराव का ऐलान किया है।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सेखावत राज ने कहा कि "सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की मत खराब हो चुकी है। उनकी पार्टी के लोग क्षत्रिय समाज के प्रति जहर उगल रहे हैं।" उन्होंने कहा कि 25 फीसदी क्षत्रिय हैं जो चुनावों में अपनी शक्ति दिखाएंगे।

क्षत्रियों का अपमान सहन नहीं

उन्होंने कहा कि करणी सेना अखिलेश और रामगोपाल के घर में घुस कर जबाब देंगे। सपा के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन क्षत्रिय और सनातनी विरोधी हैं। सनातनी राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर 12 अप्रैल को कूच कर पहुंचेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। जो भी सनातन और क्षत्रियों का विरोध करेगा उसे करणी सेना जबाब देगी। क्षत्रियों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। क्षत्रिय समाज दूसरी ओर एक तरफा वोटिंग करेगा और सपा का नामोनिशान मिट जाएगा।

घर में घुसकर जबाब देंगे

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजसेखावत राज ने सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की मति मारी गई है। उन्होंने सबसे बड़ी गलती की है। उन्होंने सुमन लाल को सपोर्ट कर दिया। जिससे 25 से 30 फीसदी क्षत्रिय वोट है उत्तर प्रदेश है। क्षत्रियों के वोट का बहिष्कार करा दिया तो नमोनिशान मिट जाएंगा, जो हमारे महापुरुषो पर अभद्र टिप्पणी करता है। सीधी सीधी बात है, समाजवादी अध्यक्ष की मति मारी गई है। उनके चाचा जी हैं रामगोपाल यादव उन्होंने करणी सेना को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। उनके घर में घुसकर जबाब देंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story