×

Kasganj News: टिर्री से करता था दिन में रेकी, रात में नकबजनी कर करता था चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kasganj News: वह बरेली से रेल के जरिए कासगंज आता था। यहां किराए का ई-रिक्शा लेकर दिन में बंद मकानों की रेकी करता था। रात दो बजे के बाद चोरी करता और फिर बरेली लौट जाता था।

Ajay Chauhan
Published on: 23 Feb 2025 3:36 PM IST
theft case in Closed Houses after Reiki Police arrested
X

बंद मकानों की रेकी करके करता था चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज की कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम ने एक शातिर चोर को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दबोचे गए आरोपी विकास पुत्र बाबूराम जनपद बरेली के सुभाष नगर इलाके का रहने वाला है।

पुलिस और एसओ जी ने 10 लाख के जेवरात किये बरामद

पुलिस ने उसके पास से 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, नगदी और चोरी की बाइक बरामद की है। पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी राजेश भारती ने बताया कि आरोपी ने कासगंज में तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

किराए के ई-रिक्शा से बंद मकानों की रेकी करता था

पकड़े गए चोर विकास की कार्यप्रणाली बेहद अलग किस्म की रही है, वह बरेली से रेल के जरिए कासगंज आता था। यहां किराए का ई-रिक्शा लेकर दिन में बंद मकानों की रेकी करता था। रात दो बजे के बाद चोरी करता और फिर बरेली लौट जाता था। पुलिस के मुताबिक विकास एक पेशेवर अपराधी है।

बरेली में चोरी के 16 मामले दर्ज हैं

बरेली में उसके खिलाफ चोरी के 16 मामले दर्ज हैं। कुल मिलाकर उस पर करीब 21 आपराधिक मामले हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। घटना का खुलासा करने वाली टीम की प्रसंसा करते हुए कामयाबी की बधाई दी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story