TRENDING TAGS :
Kasganj News: गंगा स्नान कर रहे तीन साथी डूबे, एक की मौत, दो की तलाश जारी
Kasganj News: कादरगंज गंगा घाट के पुल के समीप नहाते समय तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए। डूबने वाले बच्चों रोहित पुत्र रामपाल, आशीष पुत्र राजपाल और सुभाष पुत्र श्याम सिंह है।
Kasganj News: जनपद में दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा नदी में स्नान करने गए तीन किशोर नदी में डूब गए। जनपद के कोतवाली सिकन्दर पुर वैश्य के ग्राम नगला से एक दर्दनाक हादसे की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक कादरगंज गंगा घाट के पुल के समीप नहाते समय तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए। डूबने वाले बच्चों रोहित पुत्र रामपाल, आशीष पुत्र राजपाल और सुभाष पुत्र श्याम सिंह है। इन सभी की उम्र लगभग 11 से 12 के बीच थी। मतदान के चलते ग्रामीण बूथ की तरफ व्यस्त थे। तभी ये तीनों बच्चे गंगा नदीं में नहाने चले गए।
दो बच्चों की तलाश जारी
वहीं जब तक ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तब तक बच्चे डूब चुके थेे। ग्रामीण और गोताखोर डूबे बच्चों को ढूंढने लगे। डूबे बालक रोहित (11 वर्ष) को बाहर निकाल लिया गया। जिसे सीएचसी पहुचांया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। अन्य दो बालको की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम पटियाली कुलदीप और सीओ पटियाली स्थानीय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां स्थिति को देखकर एस डी आर एफ की टीम को भेजने के लिए एस डी एम द्वारा सूचित कर दिया गया है।
घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम
उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन चुनाव के अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक नगला खंदारी के तीन बच्चे जिनकी उम्र 11 से 14 वर्ष के बीच है जो आपस में एक दूसरे के मित्र भी थे जो गंगा में नहाते समय डूब गए। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी। जिससे रोहित को वरामद कर लिया गया। उसे गंजडुंडवारा सी एच सी पर भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है, अन्य दो की तलाश जारी है।
जिला पंचायत सदस्य सतेन्द्र कश्यप उर्फ बॉबी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। परिजनों से मिल उन्होंने हर सम्भव मदद करने की बात कही। पीड़ित परिवार के सदस्य हरिसिंह ने बताया कि रोहित उनका भतीजा था उसके पिता दिल्ली गए हुए हैं। ये तीनों बच्चे आपस में दोस्त थे जो गंगा नहाने चले गए और ये दर्दनाक हादसा घटित हो गया।