×

Kasganj News: यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने पर तीन दिवसीय मेला आयोजित, महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं पर जोर

Kasganj News: डॉ. बबीता चैहान ने कहा, "यह आठ साल का दौर बेहद अच्छा और लाभकारी रहा है, और इन आठ सालों में उत्तर प्रदेश ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

Ajay Chauhan
Published on: 25 March 2025 7:15 PM IST
Three-day fair held on eight years of UP government
X

यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने पर तीन दिवसीय मेला आयोजित (Photo- Social Media)

Kasganj News: कासगंज जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर कासगंज में तीन दिवसीय मेला आयोजित किया गया। इस मेले का उद्घाटन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चैहान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि पिछले आठ साल उत्तर प्रदेश के लिए स्वर्णिम काल साबित हुए हैं।

आम जनता तक पहुंच रहा सरकार की योजनाओं का लाभ- डॉ. बबीता चैहान

डॉ. बबीता चैहान ने कहा, "यह आठ साल का दौर बेहद अच्छा और लाभकारी रहा है, और इन आठ सालों में उत्तर प्रदेश ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ आज आम जनता तक पहुंच रहा है।" उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न सरकारी योजनाओं को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है, ताकि लोग योजनाओं के लाभ के बारे में जान सकें और उन्हें इसका पूरा फायदा मिल सके।


महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए डॉ. चैहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित और सक्षम राज्य बन चुका है। "यह महिलाओं के लिए सुनहरा मौका है।


पहले जहां कासगंज, एटा, मैनपुरी और इटावा जैसे क्षेत्रों में महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल था, वहीं आज हजारों महिलाएं मैदानों में घूम रही हैं। यह एक बड़ा बदलाव है।"


महिला सशक्तिकरण

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण, किसानों के लिए सुविधाएं, युवाओं के लिए रोजगार और धार्मिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि कुंभ मेले का सफल आयोजन भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुआ, जिससे लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल बना है।


डॉ. चैहान ने कहा कि अब सरकार का काम जनता तक पहुंच चुका है, और यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि सरकार के द्वारा किए गए कार्य हर स्तर पर दिखाई दें। उन्होंने सभी से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं, ताकि समाज में हर व्यक्ति का विकास हो सके और आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story