TRENDING TAGS :
Kasganj News: पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर पशु चोर हुए गिरफ्तार
Kasganj News: बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से नाजायत शस्त्रों से फायर करने पर पुलिस पार्टी ने गोली चलाई। पुलिस बल द्वारा दोनों बदमाशों को गोली लगने से घायल होने पर तत्काल जीवन रक्षा के दृष्टिगत अस्पताल भेजा गया है ।
लिस मुढभेड़ में 2 शातिर पशु चोर हुए गिरफ्तार (photo: social media )
Kasganj News: कासगंज जनपद में हो रही पशु चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत जनपद में की जा रही चैकिंग कार्यवाही के दौरान थाना अमांपुर क्षेत्र से बकरे चोरी कर भाग रहे पिक-अप गाड़ी से अज्ञात बदमाशों का थाना अमांपुर पुलिस द्वारा पीछा किया गया। कासगंज अमांपुर रोड़ पर मण्डी के पास थाना कासगंज, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा रोके जाने एवं पकड़े जाने का प्रयास करने पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से नाजायत शस्त्रों से फायर करने पर पुलिस पार्टी ने गोली चलाई। पुलिस बल द्वारा दोनों बदमाशों को गोली लगने से घायल होने पर तत्काल जीवन रक्षा के दृष्टिगत अस्पताल भेजा गया है ।
पुलिस कार्यवाही के दौरान घायल दोनों पशुचोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके कब्जे से चोरी किये 03 बकरे, 02 अवैध तमंचा मय 03 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में मैक्स पिकअप गाड़ी बरामद हुयी है। तीन अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे जिनकी तलाश एवं गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। ये शातिर किस्म के पशु चोर है, जिनके विरूद्ध पूर्व से भी काफी अभियोग पंजीकृत है ।
मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही
गिरफ्तार किये गए इकरार उर्फ भन्ता थाना कोतवाली कासगंज से वाछिंत है। तस्लीम उर्फ मुन्ना 10 हजार का जनपद मैनपुरी से इनामी एवं वांछित अभियुक्त है। इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है। इकरार उर्फ भन्ता पुत्र इस्लाम निवासी कस्बा व थाना आदमपुर जनपद अमरोहा व तस्लीम उर्फ मुन्ना पुत्र सफरुद्दीन निवासी ग्राम नदरई थाना व जनपद कासगंज के निवासी हैं। इकरार उर्फ भन्ता पर 11 आपराधिक मुकद्दमे दर्ज है, वही तस्लीम उर्फ मुन्ना पर 10 आपराधिक मुकद्दमे दर्ज है।