×

Kasganj News:छप्पर में लगी आग, आग की चपेट में आईं दो बच्चियां, जलकर मौत

Kasganj News: कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया में एक भीषण आग की घटना ने एक किसान के परिवार को झकझोर दिया। घटना में किसान मोहर सिंह की दो मासूम बेटियां राधिका और नंदिनी जलकर मौत के घाट उतरीं।

Ajay Chauhan
Published on: 9 Jan 2025 10:44 PM IST
Two innocent girls killed in roof fire at Soron, Kasganj, UP
X

Two innocent girls killed in roof fire at Soron, Kasganj, UP  (Photo: Social Media)

Kasganj News: कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया में एक भीषण आग की घटना ने एक किसान के परिवार को झकझोर दिया। घटना में किसान मोहर सिंह की दो मासूम बेटियाँ राधिका (5 वर्ष) और नंदिनी (1 वर्ष) जलकर मौत के घाट उतरीं। यह दुखद हादसा उस समय हुआ जब मोहर सिंह खेतों में काम करने गया था और उसके घर के छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के घर भी खतरे में आ गए।

आग की लपटें देख स्थानीय ग्रामीण तुरंत मोहर सिंह के घर की तरफ दौड़े और आग बुझाने की पूरी कोशिश की। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग में झुलसकर मोहर सिंह की दोनों बेटियाँ अपनी जान गवा चुकी थीं। यह हादसा देख हर कोई सदमे में था। घटनास्थल पर एक भैंस भी झुलस गई, जिससे घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस हादसे के बाद मोहर सिंह के घर में मातम का माहौल है। परिवार के अन्य सदस्य और आसपास के लोग शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। ग्रामीणों ने बताया कि छप्पर के अंदर रखी आग बुझाने के उपकरण भी पूरी तरह से काम नहीं आ सके, जिससे नुकसान और बढ़ गया



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story