×

Kasganj News: अपहरण की खबर ने उड़ाई पुलिस की नींद, रातभर करती रही तलाश, सामने आई सच्चाई तो उड़े होश

Kasganj News: राजस्थान के भरतपुर से लौटते समय स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने कोतवाली कासगंज क्षेत्र के वांकनेर गांव के पास इन व्यापारियों और उनके ड्राइवर को अगवा कर लिया।

Ajay Chauhan
Published on: 12 Jan 2025 8:11 PM IST
Kasganj News
X

Two potato traders and their driver kidnapped in Kotwali Kasganj (Photo: Social Media)

Kasganj News: कासगंज जनपद में दो आलू व्यापारियों और उनके ड्राइवर के अपहरण की सूचना ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। घटना की सूचना के अनुसार, राजस्थान के भरतपुर से लौटते समय स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने कोतवाली कासगंज क्षेत्र के वांकनेर गांव के पास इन व्यापारियों और उनके ड्राइवर को अगवा कर लिया। व्यापारी एक करोड़ रुपए की नकदी के साथ सफर कर रहे थे।

सूचना मिलते ही कासगंज पुलिस अलर्ट हो गई। पूरी रात पुलिस विभाग खोजबीन में जुटा रहा। एसओजी, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस ने कारोबारी वकील, शाहिद और उनके चालक इसरार को ढूंढने के लिए एटा, हाथरस और अलीगढ़ के मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने अन्य जिलों की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया।

जांच में सामने आया बड़ा खुलासा

दोपहर में पुलिस को जानकारी मिली कि आलू व्यापारियों को किसी अपराधी गिरोह ने नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस ने उठाया है। दिल्ली पुलिस इन कारोबारियों को एक मामले में पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी।

क्या कहा व्यापारियों के परिजनों ने?

अब्दुल रफीक, जो कमीशन पर आलू का कारोबार करते हैं, ने बताया कि उनके भाई नन्हे, वकील और चालक इसरार एक करोड़ रुपए लेकर भरतपुर से लौट रहे थे। वांकनेर गांव के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठा लिया। पहले लगा कि उनका अपहरण हो गया है, लेकिन कासगंज पुलिस की तत्परता से सच्चाई सामने आई। पुलिस ने हमें बताया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story