×

Kasganj News: स्टेडियम जा रही छात्राओं को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Kasganj News: कासगंज में सड़क किनारे खड़ी छात्राओं को अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।

Ajay Chauhan
Published on: 16 Jan 2025 9:23 PM IST
Kasganj News
X

Uncontrolled tractor hit students going to stadium one died (Photo: Social Media)

Kasganj News: यूपी के कासगंज में सड़क किनारे खड़ी छात्राओं को अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायल दूसरी छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना जनपद कासगंज की कोतवाली क्षेत्र के गोरहा बाईपास की है। दोनों छात्रा सोरों स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में खेलने के लिए जा रही थी। दोनों छात्राएं सड़क किनारे खड़ी स्कूटी पर किसी का इंतजार कर रही थीं। तभी ट्रैक्टर ने छात्राओं की स्कूटी मैं टक्कर मार दी जिसमें एक छात्रा शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी छात्रा छाया गंभीर रूप से घायल हो गई।

दुर्घटना के बाद राहगीरों ने छात्राओं को सड़क से किनारे पहुंचाकर स्थानीय पुलिस को फ़ोन कॉल कर सूचित किया, सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची ,पुलिस ने मृतक छात्रा शिवानी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायल छात्रा छाया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद बड़ी संख्या मे ग्रामीण और छात्राओं के परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक छात्रा के परिजनों के करुण क्रंदन से हर किसी की आंख नम हो गई है, लोग उनको ढांढस बंधा रहे हैं।

घायल छात्रा को अलीगढ़ किया गया रेफर

घायल छात्रा, छाया पुलिस ने जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है जहां मौजूद चिकित्सक ने बताया है कि छात्रा का एक्सरे व अन्य जांच कराई कराये जाने के बाद चिकित्सकों उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है, छाया के सीने और हाथ मे चोट लगी है, सीने मैं लगी चोट गम्भीर होने के कारण उसे रेफर किया गया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story