×

Kasganj News: सुनो सरकार! सिक्स लेन हाईवे पर बने अंडरपास या मिले ओवरब्रिज, मेंमडी ग्रामवासी बेमियादी धरना प्रदर्शन पर

Kasganj News: ग्रामीण होतीलाल का कहना है कि राजस्व विभाग से तहसीलदार ने मौके पर आकर सात दिन का समय मांगा है। हम लोग शासन और प्रशासन को सात दिन का समय दे रहे हैं।

Ajay Chauhan
Published on: 30 Nov 2024 4:11 PM IST
Kasganj News
X

Kasganj News

Kasganj News: जनपद कासगंज के मेंमडी गाँव की समस्या को लेकर ग्रामीणों के अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन से शुरू किया है। यहाँ एनएच 530 बी हाईवे निकलने से गाँव का मुख्य मार्ग लगभग बन्द होने के कगार पर आ चुका है, इसी वजह से यहाँ के निवासी परेशान हैं। इन ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच 530 बी हाईवे गाँव के मुख्य मार्ग के बीच से होकर निकाला जा रहा है। जिससे गाँव का मुख्य मार्ग बन्द हो रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक जो भी राजस्व अधिकारी या मार्ग निर्माण कम्पनी के अधिकारियों से बात हुई है उसमें कोई संतोषजनक जबाब नही मिला है।

अधिकारी कह रहे हैं कि दो किलोमीटर दूर पथरेकी गॉव के पास से रास्ता मिलेगा, जिससे मेंमडी से दो किलोमीटर दूर तक जाना और आना पड़ेगा जिससे स्कूली छात्र छात्राओं और रोजाना रोजगार के लिए आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना होगा, युवा ग्रामीण तेजेन्द्र लोधी का कहना है कि हम लोग शांति पूर्ण तरीके से अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारी मांग जायज है इसीलिए सरकार को हमारी समस्या का समाधान करना चाहिए।

ग्रामीण होतीलाल का कहना है कि राजस्व विभाग से तहसीलदार ने मौके पर आकर सात दिन का समय मांगा है। हम लोग शासन और प्रशासन को सात दिन का समय दे रहे हैं। प्रशासन हमारी समस्या का समाधान कराए, नहीं तो हम अपना अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने को मजबूर होंगे। एसडीएम सदर के अनुसार धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों से बातचीत हो रही है और नियमानुसार जो भी हल सम्भव हो सकेगा उसी के अनुसार कार्य होगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story