×

'पति पत्नी और वो' का असली ड्रामा: रंगे हाथों पत्नी ने पकड़ा पति को और फिर जमकर की चप्पलों से धुनाई, जानें पूरा मामला

Kasganj News: पत्नी ने अपने घर में खुद की गैर मौजूदगी में अपने पति राजीव को किसी अन्य महिला के साथ रंग रेलियां मनाते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद पत्नी ने पति और पति के साथ पकड़ी गई महिला की जमकर पिटाई कर दी।

Ajay Chauhan
Published on: 30 Nov 2024 11:04 PM IST
Painted hands wife grabbed husband and then washed with jamkars slippers, know the whole incident
X

रंगे हाथों पत्नी ने पकड़ा पति को और फिर जमकर की चप्पलों से धुनाई, जानें पूरा मामला: Photo- Newstrack

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में पत्नी ने अपने घर में अपनी गैर मौजूदगी में अपने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ लिया, उसके बाद पत्नी ने पति और प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। वहीं पत्नी के द्वारा पति और प्रेमिका की पिटाई करने का वीडियो कासगंज जनपद में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वाइरल वीडियो कब किसने वाइरल कर दिया इसकी जानकारी अभी तक नही हो सकी है।

वायरल वीडियो कासगंज जिले की कोतवाली कासगंज का है। जहां सूर्य नगर कॉलोनी में बीते बुधवार को पत्नी ने अपने घर में खुद की गैरमौजूदगी में अपने पति राजीव को किसी अन्य महिला के साथ रंग रेलियां मनाते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद पत्नी ने पति और पति के साथ पकड़ी गई महिला की जमकर पिटाई कर दी। वहीं इस मार पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वायरल वीडियो काफी सुर्खियों में है।


महिला से क्या रिश्ता है

वायरल वीडियो में पत्नी पकड़ी गई महिला को बार बार चप्पलों से मारते हुए यही कह रही है कि आखिर वो कौन है और उसके पति से उसका रिश्ता क्या है। पत्नी अपने पति से भी यही पूछ रही है कि घर मे इतने बड़े बच्चों के वावजूद उसका इस महिला से क्या रिश्ता है और बच्चों और उसकी गैर मौजूदगी मैं वो इसको घर कैसे लाया है। बहरहाल सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर ट्रेंड हो रहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story