×

Kasganj News: कोर्ट से पत्नी ने पति के साथ ससुराल जाने से किया मना, गुस्साए पति ने पी लिया जहर

Kasganj News: न्यायालय में मौजूद पुलिस कर्मियों ने बृजेश को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बृजेश का इलाज़ किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Ajay Chauhan
Published on: 11 Nov 2024 7:43 PM IST
Kasganj News
X

Kasganj News

Kasganj News: कासगंज जनपद में न्यायालय में पत्नी से विवाद के मामले में तारीख करने गए एक युवक ने न्यायालय परिसर में जहर पी लिया, वहीं जहर पीने के बाद युवक के परिवार वालों और पुलिस ने युवक को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक का इलाज़ जारी है, लेकिन युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

आपको बता दें कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र के सेवर गांव के रहने वाले बृजेश पुत्र निरंजन सिंह का उसकी पत्नी से न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। और ब्रजेश आज कासगंज न्यायालय में तारीख पर गया था। जहां बृजेश की उसकी पत्नी रेखा से मुलाक़ात हुई। बृजेश ने घर चलने का प्रस्ताव किया लेकिन रेखा ने बृजेश के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया। तो इसी बात से नाराज बृजेश ने न्यायालय परिसर में जेब से शीशी निकालकर जहर पी लिया और बृजेश को जहर पीते जैसे ही उसकी पत्नी ने देखा तो सूचना पुलिस को दी। न्यायालय में मौजूद पुलिस कर्मियों ने बृजेश को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बृजेश का इलाज़ किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बृजेश कि पत्नी रेखा ने बताया कि बृजेश मुझे अपने घर में रखना चाहता है। लेकिन बृजेश के पिता मुझे ससुराल में नही रहने देना चाहते है और आज बृजेश न्यायालय में आया था। बृजेश मुझे साथ ले जाना चाहते थे। लेकिन न्यायालय ने बृजेश के पिता के नहीं आने पर मुझे पति के साथ नही भेजा। जिससे नाराज बृजेश ने जहर पी लिया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story