×

Kasganj News: पीजी कॉलेज में दहेज प्रथा और नशा उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन, सामाजिक बुराई के प्रति जागरूकता लाने का हुआ प्रयास

Kasganj News: महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल सिंह प्रतिहार ने कहा कि दहेज समाज में एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसे समाप्त करने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आकर इसका विरोध करना होगा।

Ajay Chauhan
Published on: 7 March 2025 2:29 PM IST
Kasganj News: पीजी कॉलेज में दहेज प्रथा और नशा उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन, सामाजिक बुराई के प्रति जागरूकता लाने का हुआ प्रयास
X

Kasganj News: कासगंज के कुसुमा देवी पीजी कॉलेज में दहेज प्रथा और नशा उन्मूलन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य समाज में बढ़ रही इन सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यशाला में छात्रों और छात्राओं ने दहेज प्रथा और नशे से मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल सिंह प्रतिहार ने कहा कि दहेज समाज में एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसे समाप्त करने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आकर इसका विरोध करना होगा। उन्होंने बताया कि कुसुमा देवी, जिन्होंने इस महाविद्यालय की स्थापना की, खुद इस कुप्रथा से प्रभावित हैं, और उनकी पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार से यह मांग की कि दहेज प्रथा पर नियंत्रण के लिए कठोर नियम बनाएं, ताकि समाज में पारदर्शिता बनी रहे और न्यायालय द्वारा त्वरित न्याय व्यवस्था लागू की जाए, जिससे दोषियों को जल्द सजा मिल सके और निर्दोष लोगों को राहत मिल सके।

नशा व्यक्ति के भविष्य को बर्बाद करता है

छात्रा अंशिका ने नशे के बारे में बताया कि नशा व्यक्ति के भविष्य को बर्बाद करता है और इससे युवा पीढ़ी का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। डॉ. भगवान सिंह पुजारी ने कहा कि समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आकर बदलाव लाना होगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों और छात्रों ने भी अपने विचार साझा किए। डॉ. उपेंद्र यादव, डॉ. सचिन प्रताप, डॉ. भानु प्रताप, डॉ. नीतेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. ललित कुमार, डॉ. मुनेश शर्मा, डॉ. श्रीकृष्ण गौतम, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, डॉ. कृपाल सिंह, डॉ. राहुल गुप्ता, डॉ. दिनेश कांत, डॉ. कंचन अग्रवाल, डॉ. मुकेश सहित महाविद्यालय परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story