×

Kasganj News: संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Kasganj News: मृतक युवक की मां पिंकी के मुताबिक वो कूड़ा बीनने का काम करता था और घर से कूड़ा बीनने निकला था। लेकिन उसका शव कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट नई हवेली के समीप बने नाले में पड़ा मिला।

Ajay Chauhan
Published on: 23 Feb 2025 7:12 PM IST
Body of youth found in drain under suspicious circumstances
X

संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला युवक का शव (Photo- Social Media)

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के सहावर गेट पर स्थित नई हवेली के समीप नाले में एक 23 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला, वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक युवक के शव को नाले से निकलकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

कूड़ा बीनने वाले युवक का नाले में मिला शव

मृतक युवक कूड़ा बीनने का काम करता था, वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक युवक का नाम आशीष पुत्र नरेश उम्र 23वर्ष है जो कासगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहन बाल्मीकि बस्ती का रहने वाला था। मृतक युवक की मां पिंकी के मुताबिक वो कूड़ा बीनने का काम करता था और घर से कूड़ा बीनने निकला था। लेकिन उसका शव कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट नई हवेली के समीप बने नाले में पड़ा मिला।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अग्रिम कार्यवाही जारी

वहीं घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी और सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची। जंहा पुलिस ने युवक के शव को नाले से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं पुलिस युवक की मौत कैसे हुई, इस पहलू पर जांच कर रही है। वहीं युवक की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story