TRENDING TAGS :
अलर्ट पर काशी! घूम रहे लश्कर के आतंकी, हमले को कभी भी दे सकते हैं अंजाम
वाराणसी में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा है। खुफिया रिपोर्टस् के अनुसार, लश्कर भारत में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए वाराणसी को अपना बेस बनाने का प्रयास कर रहा है। आतंकी लश्कर का रिक्रूटर उमर मदनी 7 मई से लेकर 11 मई तक वाराणसी में रुका था।
नई दिल्ली : वाराणसी में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा है। जम्मू-कश्मीर पर केन्द्र सरकार के फैसले पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के बड़े आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ है। खुफिया रिपोर्टस् के अनुसार, लश्कर भारत में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए वाराणसी को अपना बेस बनाने का प्रयास कर रहा है।
यह भी देखें... आज अमेठी का दौरा करेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
वाराणसी में रूका था आतंकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी लश्कर भारत में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा है। मिली रिपोर्टस् में तो यहां तक कहा गया है कि आतंकी लश्कर का रिक्रूटर उमर मदनी 7 मई से लेकर 11 मई तक वाराणसी में रुका था और इस दौरान उसने वहां कई लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान उसके साथ नेपाली मूल का एक और आतंकी मौजूद था।
साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि लश्कर के वाराणसी में बड़े आतंकी हमले की साजिश रचने के लिए उमर मदनी को युवाओं को लश्कर से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। इस सब रिपोर्टस के आने के बाद से सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं।
यह भी देखें... अनुच्छेद 370 पर केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, आज होगी सुनवाई
मोदी की नगरी
आपको बता दें कि वाराणसी पीएम मोदी का चुनावी क्षेत्र है। इस जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर आतंकियों ने वाराणसी को निशाना बनाया है।
इसके अलावा एक खुफिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि पाकिस्तान की सरकार के इशारे पर काम करने वाले आतंकवादी भारत को नुकसान पहुंचाने का प्लान बना रहे हैं। इसके के चलते पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में बने कंट्रोल रूम '88' से जैश के आतंकियों को घुसपैठ कराई जा रही है।
यह भी देखें... सिंगल यूज प्लास्टिक खत्म करने का आमिर खान ने किया समर्थन, पीएम मोदी ने कहा- शुक्रिया
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले केरल के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने एक खुफिया सूचना के बाद शुक्रवार को राज्य के सभी 14 जिलों के पुलिस अधिकारियों को हाई-अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए थे। तमिलनाडु के कोयंबटूर में अलर्ट जारी किया गया था कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छह आतंकवादी श्रीलंका के रास्ते राज्य में घुसे हैं।
इसके अलावा आतंकवादियों के जुड़ी खुफिया जानकारी ये है कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की शह पर माविया खान, अफगानिस्तान में तालिबान के साथ ट्रेनिंग लेकर घुसपैठ के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) आया है। अभी तक माविया खान 40 से 50 फिदायीन हमलावरों तैयार कर चुका है।