×

काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्य को हटाने का आदेश रद्द

Rishi
Published on: 9 Jun 2017 7:14 PM IST
काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्य को हटाने का आदेश रद्द
X

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के नामित सदस्य प्रदीप कुमार बजाज को हटाने के आदेश को रद्द कर दिया है, और राज्य सरकार को नए सिरे से नियमानुसार कार्यवाही करने की छूट दी है। कोर्ट ने कहा है कि कार्यवाही में याची सहयोग करें और उसे तीन माह में पूरी की जाए।

यह आदेश न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी तथा न्यायमूर्ति एस.डी.सिंह की खण्डपीठ ने प्रदीप कुमार बजाज की याचिका को निर्णीत करते हुए दिया है। याचिका पर अधिवक्ता अमित सक्सेना व राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता एम.सी.चतुर्वेदी तथा मंदिर ट्रस्ट के अधिवक्ता राम गोपाल त्रिपाठी ने पक्ष रखा। कोर्ट ने कहा कि याची को जिन आधारों पर कारण बताओ नोटिस दी गयी। उन आधारों के अतिरिक्त एकपक्षीय रिपोर्ट के आधार पर सदस्यता समाप्त करने का आदेश दे दिया गया। लगाये गये आरोपों पर सफाई व सुनवाई का मौका नहीं दिया गया। आदेश विधि विरुद्ध है।

याची को वित्तीय अनियमितता को लेकर कायम आपराधिक मामले सहित अन्य आरोपों की जांच कर प्रमुख सचिव धर्मार्थ न्यास ने हटा दिया। याची राज्य सरकार द्वारा नामित सदस्य है। फर्जी हस्ताक्षर व आर्थिक गबन के आरोप में याची को कारण बताओ नोटिस दी गयी और जांच कर अन्य आरोपों पर ट्रस्टी सदस्यता समाप्त करने का आदेश दिया गया। जिसकी वैधता को यह कहते हुए चुनौती दी गयी कि याची को बिना सुने एकपक्षीय रिपोर्ट पर हटाया गया है जो विधि विरुद्ध है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story