×

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर भिड़ गए पुरोहित और पुलिसवाले

Rishi
Published on: 19 Nov 2018 9:01 PM IST
काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर भिड़ गए पुरोहित और पुलिसवाले
X

वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में अभी तक श्रद्धालुओं और पुलिसवालों के बीच तकरार की खबरें सामने आ रही थी। अब पुरोहितों के साथ भी पुलिसवाले बदसलूकी कर रहे हैं। सोमवार को विश्वनाथ मन्दिर परिसर के येलो जोन में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। परिसर में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब वहां एक पुरोहित और दरोगा आपस मे भिड़ गए। दोनों के बीच काफी देर तक नोंकझोंक चलती रही। नौबत मारपीट तक आ गई थी। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया।

दर्शन कराने को लेकर हुई भिड़ंत

चश्मदीदों के मुताबिक मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने को लेकर पुरोहित और येलो जोन में ड़्यूटी दे रहे दारोगा आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच काफी देर तक तकरार चलती रही। इसी बीच पुरोहित आक्रामक हो गया और दारोगा की ओर बढ़ने लगा। पुरोहित का आरोप था कि दारोगा ने पहले उसे गाली दी तब उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा। दूसरी ओर पुरोहित की हरकतों से भड़का दारोगा मारपीट पर उतारु हो गया। दोनों के बीच हल्की धक्का मुक्की भी हुई। मौके पर पहुंचें पुलिस के आलाधिकारियों ने दोनों को हटाया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

ये भी पढ़ें…बरेली की रबर फैक्ट्री की जमीन नहीं बिकेगी, जल्द सरकार को मालिक होने का अधिकार

ये भी पढ़ें…बरेली: अस्पताल के कर्मचारी बने हैवान, किशोरी के साथ किया दुष्कर्म

ये भी पढ़ें…बरेली में हो सकता है बदांयू जैसा हादसा, एएसपी और एसीएम की जांच में हुआ खुलासा

बढ़ती जा रही है पुलिसवालों की बदसलूकी

काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिसवालों की बदसलूकी की खबरें लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले भी येलो जोन में एक सिपाही दुकानदार पर भड़क उठा था। नौबत यहां तक आई थी कि सिपाही ने दुकानदार पर

राइफल तान दी थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story