×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उत्तर प्रदेश: कश्मकश और इंतजार लघु फिल्म का हुआ प्रीमियर

विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के चेयरपर्सन विपिन अग्निहोत्री ने इस मौके पर बताया कि इन लघु फिल्मो का निर्माण करने का मकसद था, समाज मे नई बहस को जन्म देना और उत्तर प्रदेश के कलाकारों को एक मंच मुहैया कराना। यहाँ ये बताना जरूरी होगा कि इन दो फिल्मो को निर्देशन अयोध्या के शक्ति ठाकुर और तनय सैगल ने किया है।

Roshni Khan
Published on: 27 March 2019 10:08 AM IST
उत्तर प्रदेश: कश्मकश और इंतजार लघु फिल्म का हुआ प्रीमियर
X

लखनऊ: फिल्में समाज का आइना होती है, और जब फिल्मों के माध्यम से समाज मे व्याप्त कुरीतियों को उजागर किया जाये, तो इससे बढ़कर कोई बात नहीं हो सकती। विपिन प्रियंका प्रोडक्शन जो की तकरीबन 60 लघु फिल्मों का निर्माण कर चुका है।

मंगलवार को राजधानी के हज़रतगंज स्थित विंग्स ऑफ़ फायर लाउन्ज में अपनी दो नयी लघु फिल्मो 'इंतज़ार' और 'कश्मकश' का प्रीमियर किया।

ये भी देखें:प्रियंका गांधी आज से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर, कल रायबरेली में रहेंगी

विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के चेयरपर्सन विपिन अग्निहोत्री ने इस मौके पर बताया कि इन लघु फिल्मो का निर्माण करने का मकसद था, समाज मे नई बहस को जन्म देना और उत्तर प्रदेश के कलाकारों को एक मंच मुहैया कराना। यहाँ ये बताना जरूरी होगा कि इन दो फिल्मो को निर्देशन अयोध्या के शक्ति ठाकुर और तनय सैगल ने किया है।

फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ वर्मा के मुताबिक इन लघु फिल्मो के द्वारा उनका मकसद पैसा कमाना नहीं है, बल्कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक इस बात को पहुचाना है, कि समाज मे बदलाव संभव है अगर हम फिल्मो के माध्यम से एक नयी सोच का संचार कर सके।

यूट्यूब के प्रभाव के बारे में

इस प्रीमियर में प्रसिद्ध समाजसेवी अंकित दास ने इस बात को पुरजोर तरीके से उठाया कि लघु फिल्मो को बनाने मे काफी समय और पैसा लगता है, यूट्यूब के अभ्युदय से चीज़े आसान हुई है, पर अभी भी बहुत कुछ करने की ज़रुरत है नई प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए।

विंग्स ऑफ़ फायर के शाहबुद्दीन खान जिन्होंने इन फिल्मो मे काफी मदद की, उनको पूरी उम्मीद है कि ऑडियंस इन फिल्मो को काफी पसंद करेगी।

फिल्मों के बारे मे-

यहां पर दो लघु फिल्मों का प्रीमियर हुआ जिसमें इंतजार और कशमकश शामिल है।

इंतज़ार: आठ मिनट की इस लघु फिल्म में इस बात को दर्शाने की कोशिश की गयी है, कि ईश्वर हमेशा हमारे साथ रहता है पर इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हम लोगों के पास ही समय नही है कि हम उसके साथ कुछ समय बिताये। विपिन अग्निहोत्री के कांसेप्ट पर आधारित इस फिल्म को निर्देशित किया है शक्ति ठाकुर और तनय सैगल ने।

इसमें अभिनय यश और माधुरी ने किया है तो मेकअप की कमान प्रज्ञा बाजपई ने संभाली है।

कश्मकश: 17 मिनट की यह लघु फिल्म एक महिला की कहानी है जिसका गैंगरेप हुआ है, लेकिन उसके बाद भी उसके हौसले मे कोई कमी नही आयी है। इसकी पूरी कहानी उसी महिला के इर्द गिर्द घूमते नज़र आती है। इस लघु फिल्म का कांसेप्ट भी विपिन अग्निहोत्री का था और इसमें कलिका सिंह और कृपा शंकर ने अभिनय किया है।

ये भी देखें:अजलान शाह कप भारत बनाम कनाडा मैच आज

इस मौके पर विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के असिस्टेंट डायरेक्टर मुज़्ज़म्मिल रेहमान, अहमद ग़ज़ाली, शाहबाज़ हुसैन, भोजपुरी अदाकारा कीर्ति शुक्ला, मॉडल और फैशन डिज़ाइनर सरिका शाही, फिल्म निर्माता और एक्टर फुकरान अली, मुकेश मिश्रा सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story