×

कश्मीरी छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, विहिप कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

मेरठ में कश्मीरी छात्रों के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्र स्थित कालका डेंटल कॉलेज में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। छात्रों की सूचना पर विहिप कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे। आरोपी छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने और जम्मू-कश्मीर छात्रों को निष्कासन करने की मांग की और तहरीर दी।

priyankajoshi
Published on: 22 Jun 2017 3:31 PM IST
कश्मीरी छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, विहिप कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
X

मेरठ : मेरठ में कश्मीरी छात्रों के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्र स्थित कालका डेंटल कॉलेज में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। छात्रों की सूचना पर विहिप कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे। आरोपी छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने और जम्मू-कश्मीर छात्रों को निष्कासन करने की मांग की और तहरीर दी।

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चैंपियन ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मैच के बाद पाकिस्तान की जीत पर इस कॉलेज में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों ने सेलीब्रेट किया। उन्होंने भारत मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की।

कश्मीरी छात्रों ने दी धमकी

-तीन दिन पहले भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद कालका डेंटल कॉलेज के जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने भारत विरोधी नारे लगाए थे।

-इस बात को लेकर अन्य छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत की, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई न होने पर छात्रों में रोष व्याप्त हो गया।

-इसका विरोध किया तो स्थानीय छात्रों के साथ मारपीट करने की कोशिश की।

-नारेबाजी को लेकर दो दिनों से मामला गर्माया हुआ है।

-उन्होंने आरोप लगाया है कि कश्मीरी छात्रों ने उन्हें धमकी दी है कि जिस तरह कश्मीर में पत्थरबाजी करके सेना को खदेड़ते है। उसी तरह कॉलेज से स्थानीय छात्रों को भी खदेड़ा जाएगा।

विहिप नेताओं का हंगामा

-विहिप के नेता बलराज डूंगर और गोपाल शर्मा कॉलेज में पहुंचे।

-उन्होने कॉलेज में पहुंचते ही हंगामा खड़ा कर दिया।

-वहीं प्राचार्य सुमित मल्हौत्रा से मिलकर आरोपी कश्मीरी छात्रों को कॉलेज से निकालने की मांग की।

-बताया जा रहा है कि मामले में विहिप नेताओं के हंगामे को देखते हुए प्रिंसीपल ने लिखित में शिकायत मिलने पर आरोपियों को कॉलेज से रेस्टीकेट करने का आश्वासन दिया है।

-प्रधानाचार्य डॉ सुमित मल्हौत्रा ने कहा कि जांच कर आरोपी कश्मीरी छात्रों को कॉलेज से बर्खास्त किया जाएगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story