×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी : कस्तूरबा विद्यालय में फैला संक्रमण, 25 बच्चे बीमार

Rishi
Published on: 20 Aug 2017 7:27 PM IST
यूपी : कस्तूरबा विद्यालय में फैला संक्रमण, 25 बच्चे बीमार
X

बहराइच। मौसम की बेरुखी और गंदगी के चलते हुजूरपुर ब्लॉक के हरिहरपुर रैकवारी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में संक्रमण फैल गया है। यहां नौ बच्चियों की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर रविवार शाम जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहाँ इलाज के बाद हालत सुधरने पर सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। वार्डेन के मुताबिक 16 और बच्चियां बीमार हैं, उनके इलाज के लिए सीएमओ से डॉक्टरों की टीम मांगी गई है। हालांकि उनका प्राथमिक इलाज स्थानीय स्तर से कराया गया है। सभी को उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत है।

ये भी देखें:ये है यूपी मेरी जान, तिरंगे से नहीं तबादले से डर लगता है साहेब!

हरिहरपुर रैकवारी गांव में कस्तूरबा गांधी विद्यालय स्थित है। यहां करीब 150 छात्राएं पढ़ती हैं। विद्यालय परिसर में भारी गंदगी व अव्यवस्था फैली है। मौसम में बदलाव यहां संक्रामक बीमारियों के प्रसार का सबब बन रही है। रविवार दोपहर यहां की नौ बच्चियों की अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ गयी। इससे विद्यालय स्टाफ में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वार्डेन ने हुजूरपुर निवासी प्रेमा (9), सीमा (13), गुलहा निवासी ज्योति वर्मा (12), इमलिया चिलवरिया निवासी सुहानी (10), टिक्सरा निवासी सुनीता प्रजापति (13), सुनीता (11), मुन्नी प्रजापति (13), नसरापुर निवासी नीतू गोस्वामी (11), लोकाही गांव निवासी रूमन गोस्वामी (13) को जिला अस्पताल में एडमिट कराया है।

जिला अस्पताल के सीएमएस ओपी पांडेय का कहना है बच्चियों का इलाज हो रहा है। हालत बेहतर है। वहीं वार्डन ने सीएमओ डा. एके पांडेय को मामले से अवगत कराते हुए हेल्थ कैंप विद्यालय में लगाकर बच्चियों का इलाज किये जाने की मांग की है। सीएमओ ने कहा कि टीम भेजकर छात्राओं का इलाज होगा।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story