×

पर्यटकों के लिए खुला कतर्नियाघाट, पर्यटकों को इस बार मिलेंगी विशेष सुविधाएं

कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र पर्यटकों के लिए 14 नवंबर से खुल गया है। इसके लिए वन विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। पर्यटक भी वन क्षेत्र की सुरम्यता का लुत्फ उठाने के लिए उत्साहित हैं। ठंड की आहट ने कतर्निया के सौंदर्य में चार चांद भी लगा रखा है। सूखी गेरुआ नदी में भी पानी आ गया है। इससे पर्यटकों को निराशा नहीं होगी। बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।

priyankajoshi
Published on: 14 Nov 2016 4:05 PM IST
पर्यटकों के लिए खुला कतर्नियाघाट, पर्यटकों को इस बार मिलेंगी विशेष सुविधाएं
X

katarniaghat-wildlife-sanct

बहराइच : कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र पर्यटकों के लिए 14 नवंबर से खुल गया है। इसके लिए वन विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। पर्यटक भी वन क्षेत्र की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए उत्साहित हैं। ठंड की आहट ने भी कतर्निया के सौंदर्य में चार चांद लगा दिया है। सूखी गेरुआ नदी में भी पानी आ गया है। इससे पर्यटक बोटिंग का लुत्फ ले सकेंगे।

katarniaghat-wildlife-7

कतर्नियाघाट सेंच्युरी में तैयारी पूरी

कतर्नियाघाट सेंच्युरी में बाघ, तेंदुए, हिरन, हाथी, चीतल, बारहसिंघा और अन्य दुर्लभ वन्यजीव विहार करते हैं। लेकिन बरसात के मौसम में जंगल की पगडंडियां क्षतिग्रस्त होने और वन्यजीवों के हमले की आशंका बढ़ने के मद्देनजर पर्यटकों के आगमन पर रोक लगा दी जाती है। 15 जुलाई से 14 नवंबर तक वन्यजीव विहार में पर्यटकों का प्रवेश वर्जित रहता है। ऐसे में पर्यटकों के स्वागत के लिए कतर्नियाघाट सेंच्युरी में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

katarniaghat-wildlife-newst

पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं

इस बार कतर्नियाघाट पहुंचने वाले पर्यटक मोतीपुर और ककरहा रेंज में इको टूरिज्म के रूप में विकसित विश्राम भवन में ठहर सकते हैं। यहां उन्हें वातानुकूलित कमरे, 16बेड के डबल स्टोरी डारमेट्री, कैंटीन, सुलभ शौचालय आदि की सुविधाएं मिलेंगी। इस बारे में प्रभागीय वनाधिकारी जीपी सिंह ने बताया कि इको टूरिज्म के लिए नए सिरे से निर्मित भवनों के अलावा ककरहा, मोतीपुर, निशानगाड़ा, धर्मापुर, मुर्तिहा और कतर्नियाघाट गेस्ट हाउस में भी पर्यटक ठहर सकेंगे। कतर्नियाघाट के सभी थारूहट पर्यटकों के लिए बुक किए जाएंगे।

देना होगा निर्धारित शुल्क

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि कतर्नियाघाट सेंच्युरी के विहार के लिए निर्धारित शुल्क पर्यटकों को अदा करना होगा। शुल्क अदायगी के बाद ही भवन और थारूहट की बुकिंग होगी।

तेज आवाज प्रतिबंधित

डीएफओ ने कहा कि कतर्नियाघाट आने वाले पर्यटक अपने साथ रेडियो, रिवाल्वर, बंदूक आदि नहीं ला सकेंगे। जंगल में तेज आवाज करना प्रतिबंधित है।

katarniaghat-wildlife-3

ले सकेंगे बोटिंग का मजा

कतर्नियाघाट सेंच्युरी 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खुल रहा है। लेकिन जंगल के बीच से गुजरने वाली गेरुआ नदी सूखी होने से समस्या अधिक है। लेकिन मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद चौधरी चरण सिंह गिरिजापुरी बैराज के गेट बंद होने के बाद नदी में पानी आ गया है। बैराज के अभियंता एसआर वर्मा ने कहा कि पर्यटकों के आगमन को देखते हुए वन विभाग से वार्ता हुई थी। इस पर क्लोजर सीजन आफ कर दिया गया।

आगे की स्लािड्स में देखिए अन्य फोटोज...

katarniaghat-wildlife-8

katarniaghat-wildlife-9

katarniaghat-wildlife-5

katarniaghat-wildlife-6

katarniaghat-wildlife-2



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story