×

Kaushambi...अखिलेश यादव के करीबी पर बड़ी कार्रवाई, शबीह हैदर उर्फ मीनू की सम्पति कुर्क

भाजपा सरकार मे शबीह हैदर उर्फ मीनू के ऊपर गैगेस्टर की कार्यवाही शुरू की गई थी। जिसमें पुलिस ने सपा नेता पर गिरोह बनाकर अपराध से अर्जित धन को निशाने पर रखा गया था।

Ansh Mishra
Report Ansh MishraPublished By Ramkrishna Vajpei
Published on: 18 May 2022 6:10 PM IST
X

कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित समाजवादी पार्टी के नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू की गैंग बनाकर आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है।

एसडीएम सदर, तहसीलदार और शहर कोतवाल की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई।

इस दौरान चिह्नित भूमि पर राज्य सरकार का बोर्ड भी लगाया गया और शहर कोतवाल ने मुनादी के जरिये ऐलान भी किया।

मंझनपुर कस्बे के हजरतगंज मोहल्ले में रहने वाले शबीह हैदर उर्फ मीनू पुत्र राजा हैदर समाजवादी पार्टी के नेता हैं। इनकी माँ हाशमी बेगम चेयरमैन भी रह चुकी हैं। जिनका सारा काम शबीह हैदर उर्फ मीनू की प्रतिनिधि देखा करते थे।

भाजपा सरकार मे शबीह हैदर उर्फ मीनू के ऊपर गैगेस्टर की कार्यवाही शुरू की गई थी। जिसमें पुलिस ने सपा नेता पर गिरोह बनाकर अपराध से अर्जित धन से ग्राम सभा पाता में आरजी संख्या 1129, 1139, 1140, 1141, एवं मंझनपुर में आरजी संख्या 100 को साल 2019 में खरीदा जाना दर्ज किया था। जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 2 लाख 91 हज़ार रुपये आँकी गई है। इसी संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट ने कुर्क करने का आदेश पारित किया।

जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार ने बताया, आज कुर्की की कार्यवाही तामिला कराई गई है। जिसमें चिन्हित भूभाग पर राज्य सरकार के नियमावली में निर्धारित बोर्ड लगा दिया गया है। मुनादी करा कर लोगों को आगाह किया गया कि अब से यह संपत्ति राज्य सरकार के कब्जे में है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story