×

कौशाम्बी DM ने लिया एक्शन, वसूली करने पर सेक्रेटरी सस्पेंड

डीएम अमित कुमार सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल ओझा को सरसावा ब्लाक में तैनात सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया।

Ansh Mishra
Written By Ansh MishraPublished By Suman Mishra | Astrologer
Published on: 10 April 2021 3:04 PM IST
कौशाम्बी DM ने लिया एक्शन, वसूली करने पर सेक्रेटरी सस्पेंड
X

कौशाम्बी : सरसावा ब्लाक का सेक्रेटरी खुलेआम कर रहा था वसूली डीएम ने संज्ञान लिया और हुई कार्रवाई की। पंचायत चुनाव लड़ रहे दावेदारों से ब्लॉकों में नो ड्यूस के नाम पर खुलेआम वसूली हो रही थी। कौशाम्बी डीएम ने लगातार आदेश निर्देश पारित कर रहे थे कि नोड्यूज के नाम पर एक भी रुपए की दलाली नहीं होगी वही सरसवां ब्लॉक के मनबढ़ सेक्रेटरी खुलेआम नोड्यूज के नाम पर वसूली कर रहा था।

प्रमुखता से वेबसाइट न्यूज़ ट्रैक पर खबर प्रकाशित हुई और खबर को संज्ञान में लेते हुए डीएम अमित कुमार सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल ओझा को सरसावा ब्लाक में तैनात सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया।

खबर का असर

साथ ही अन्य कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि यदि किसी से रुपए लिए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी सरसों ब्लॉक में तैनात सेक्रेटरी रामभवन ब्लॉक में बैठकर पंचायत चुनाव लड़ रहे दावेदारों से नोड्यूज बना रहे थे। गुरुवार को नोड्यूज बनाने के नाम पर रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हो गए इसका वीडियो भी बनाया गया था।

डीएम ने कार्रवाई का दिया निर्देश

और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया डीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया तो डीपीआरओ गोपाल जी ओझा ने देर शाम सेक्रेटरी रामभवन को निलंबित कर दिया इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। जिला पंचायत राज अधिकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि यदि कोई चुनाव के दौरान किसी ने किसी से भी रुपए अथवा पैसा लिए तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story