TRENDING TAGS :
कौशाम्बी DM ने लिया एक्शन, वसूली करने पर सेक्रेटरी सस्पेंड
डीएम अमित कुमार सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल ओझा को सरसावा ब्लाक में तैनात सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया।
कौशाम्बी : सरसावा ब्लाक का सेक्रेटरी खुलेआम कर रहा था वसूली डीएम ने संज्ञान लिया और हुई कार्रवाई की। पंचायत चुनाव लड़ रहे दावेदारों से ब्लॉकों में नो ड्यूस के नाम पर खुलेआम वसूली हो रही थी। कौशाम्बी डीएम ने लगातार आदेश निर्देश पारित कर रहे थे कि नोड्यूज के नाम पर एक भी रुपए की दलाली नहीं होगी वही सरसवां ब्लॉक के मनबढ़ सेक्रेटरी खुलेआम नोड्यूज के नाम पर वसूली कर रहा था।
प्रमुखता से वेबसाइट न्यूज़ ट्रैक पर खबर प्रकाशित हुई और खबर को संज्ञान में लेते हुए डीएम अमित कुमार सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल ओझा को सरसावा ब्लाक में तैनात सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया।
खबर का असर
साथ ही अन्य कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि यदि किसी से रुपए लिए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी सरसों ब्लॉक में तैनात सेक्रेटरी रामभवन ब्लॉक में बैठकर पंचायत चुनाव लड़ रहे दावेदारों से नोड्यूज बना रहे थे। गुरुवार को नोड्यूज बनाने के नाम पर रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हो गए इसका वीडियो भी बनाया गया था।
डीएम ने कार्रवाई का दिया निर्देश
और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया डीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया तो डीपीआरओ गोपाल जी ओझा ने देर शाम सेक्रेटरी रामभवन को निलंबित कर दिया इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। जिला पंचायत राज अधिकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि यदि कोई चुनाव के दौरान किसी ने किसी से भी रुपए अथवा पैसा लिए तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।