×

Kaushambi News: कोरोना संक्रमण से मुखिया खोने वाले दलित परिवारों को मिलेगा पांच लाख का ऋण

Kaushambi News: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते मुखिया खोने वाले अनुसूचित परिवारों को पांच लाख रुपये का कर्ज मिलेगा। इस धनराशि से कुनबे के सदस्य कोई भी कारोबार कर सकेंगे।

Ansh Mishra
Reporter Ansh MishraPublished By Ashiki
Published on: 15 Jun 2021 10:45 AM IST
Kaushambi News
X

कांसेप्ट इमेज 

कौशाम्बी: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते मुखिया खोने वाले अनुसूचित परिवारों को पांच लाख रुपये का कर्ज मिलेगा। इस धनराशि से कुनबे के सदस्य कोई भी कारोबार कर सकेंगे। धनराशि सीधे खाते में आएगी। लिहाजा बैंकों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। 20 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। 80 प्रतिशत रकम किस्तों में अदा करनी पड़ेगी। रकम की अदायगी नहीं करने पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

वैश्विक महामारी यानी कोरोना संक्रमण ने कौशाम्बी के भी तमाम ऐसे लोगों को मौत की नींद सुला दिया था, जिनकी कमाई से उनका परिवार चलता था। अब इन परिवारों में मौत का सियापा है। भूखों मरने की नौबत आ गई है। सभी की तो नहीं, लेकिन अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों की सरकार ने सुधि ले ली है।

राष्ट्रीय अनुसूचित वित्त एवं विकास निगम ने अभी हाल ही में आशा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत तीन लाख रुपये से कम आए वाले उन दलित परिवारों के किसी एक सदस्य को पांच लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा, जिन्होंने अपना मुखिया खोया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि एक लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी। चार लाख रुपये किस्तों में अदा करने होंगे। किसी एक कारोबार की बाध्यता नहीं होगी। लाभार्थी अपनी मर्जी का धंधा कर सकेंगे। बात अलग है कि इसकी डिटेल विभाग को देनी होगी। योजना में सबसे अच्छी बात यह है कि बैंक शाखाओं का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। रकम राष्ट्रीय अनुसूचित वित्त एवं विकास निगम सीधे लाभार्थी के खाते में डालेगा।



Ashiki

Ashiki

Next Story